Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Inside Bar Expiry_After Market Report 7 Oct


Inside Bar Expiry


आज 7 oct की after market report में आपका स्वागत है, आज oct series की पहली expiry बेहद ही शांत रही।

▪️ दोनो ही इंडेक्स ने 1-1% तेज़ी के साथ आज के बाजार की शुरुवात की।

▪️ सुबह से अंत तक बाजार में कोई खास बड़ी मूवमेंट नही दिखी।

▪️ आज की एक्सपायरी ट्रेडर्स के लिए आसान एक्सपायरी है।

▪️ RBI Monetary Policy के आने वाले का निर्णय को लेकर संसय में रहे बाजार।

▪️ निफ़्टी ने बीते दिन से 144 पॉइंट्स ऊपर 17790 में क्लोजिंग दी।

▪️ BankNifty में कल की तुलना में क्लोजिंग प्राइस से 231 पॉइंट्स ऊपर 37753 पर रहा।

▪️ मार्केट ने उपरी स्तरों में Inside Bar formation बनाया। ( IB candle के बारे में यहां क्लिक करके पढ़ें )


आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

निफ़्टी का टॉप परफ़ॉर्मर सेक्टर आज IT सेक्टर रहा | IT का बादशाह TCS आज 2.30% up रहा। आज पूरा Auto सेक्टर भी Re-Rating की उम्मीदों में ऊपर रहा | जिसके कारण ऑटो सेक्टर 0.24% ऊपर बंद हुआ | BankNifty में ICICI बैंक ने अच्छा प्रदर्शन किया|आज का दिन टाटा के 2 शेयर्स के नाम भी रहा- टाटा Motors और Titan. यह दोनों ही शेयर्स में आज 10% से अधिक की तेजी देखी गयी |

आज टाटा मोटर्स के शेयर्स 10% की दुआधार तेजी के साथ बढ़े। जिसके 2 प्रमुख कारण सामने आ रहे है-
  1. पहला TATA Motors Ford India के तमिलनाडु वाले प्लांट को खरीद सकता है |
  2. मार्केट कैप के लिजाह से टाटा मोटर्स मारुति के बाद दूसरी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है, इसके बाद M&M तीसरे स्थान पर है।


Nifty Top Gainer 7 oct


आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज चारो तरफ तेजी का ही माहौल बना रहा जिस कारण से निफ़्टी के केवल सीमेंट सेक्टर में छोटी सी प्रॉफिट बुकिंग दिखी, जिसका बाजार की गति में कोई खास प्रभाव नहीं रहा | आज ONGC के शेयर्स में अच्छी प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली और शेयर 5% तक गिरे |

उछाल का कारण और खबरें -

  • कल यानी 8 Oct को RBI Monetary Policy के आने वाले का निर्णय को लेकर संसय में रहे बाजार |
  • एक अच्छे मूव के बाद ONGC के शेयर्स में आज प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली |
  • ज्वेलरी डिमांड में अच्छी ग्रोथ की खबर का असर Titan, Kalyan Group, PC ज्वेलर्स इत्यादि स्टॉक्स में दिखा |
  • Mid और small Cap शेयर्स में Buying से Sentiments में सुधार |
  • IRCTC के शेयर्स ने तेजी का सिलसिला आज भी बरक़रार रहा |
  • मॉर्गन स्टेनली ने टाटा मोटर्स की रेटिंग में सुधार के बाद, सम्पूर्ण Auto sector Re-rating की संभावना में भागा।
  • IRCTC के शेयर्स ने तेजी का सिलसिला आज भी बरक़रार रहा |


2 hour chart of BankNifty 7 oct


यह भी पढ़े -



Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ