18 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, आज का दिन मेटल्स स्टॉक्स के नाम रहा | आज सारे ही मेटल्स स्टॉक्स हरे निशान के साथ बड़े मूव हुए |
- आज कमजोर ग्लोबल संकेतो के बाद भी हमारे बाजारों ने Gap-Up Open हो कर शुरुवात करे |
- CHINA Q3 GDP नंबर उम्मीद मुबारक ना रहने से ग्लोबल सेंटीमेंट कमजोर रहे |
- निफ़्टी की शुरुवात 0.75% यानी 140 अंको की तेजी के साथ 18475 पर हुई |
- वही BankNifty भी 380 पॉइंट्स यानी लगभग 1% ऊपर 39716 पर खुले |
- खुलने के बाद से ही दोनों ही इंडेक्स Sideways ही बने रहे और same स्तर पर ही बंद हुए |
- निफ़्टी की Closing 18477 और बैंकनिफ्टी की क्लोज़िंग 39684 पर GraveStone Doji जैसी कैंडल पर हुई |
तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -
आज तेजी के Sentiment हमें मेटल्स स्टॉक्स में भरपूर देखने को मिले | और सारे ही मेटल्स स्टॉक्स बड़े मूव के साथ बंद होने में कामयाब रहे | मेटल्स में सबसे बड़ी तेजी वेदांता के शेयर में देखने को मिली, यहाँ CreditSuisse की Outperform रेटिंग का असर के कारण 13% से भी बड़ी तेजी देखी गयी |
निफ़्टी में IT सेक्टर के साथ कंस्यूमर गुड्स सेक्टर ने सबसे अच्छा परफॉर्म किया, आज इनफ़ोसिस के शेयर्स में 5% तक तेजी दर्ज की |
गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -
बीते हफ़्ते अच्छे रिजल्ट के बाद आज HDFC बैंक के शेयर ने 2% तक की तेजी दिखाई जिससे निफ्टीबैंक भी बुलिश दिखे लेकिन hdfc bank में यह तेजी ज्यादा वक़्त तक टिक न सकीं, और अगले ही घंटे में HDFC bank में बड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखने को रही और आज निफ़्टी के Top loser स्टॉक रहा | फार्मा सेक्टर भी आज प्रॉफिट बुकिंग का शिकार बने |
उछाल का कारण और खबरे -
- China Q3 डाटा उम्मीद से कम रहने से ग्लोबल सेंटीमेंट आहात हुए लेकिन उसके बाद भी हमारे बाजारों ने अच्छा प्रदर्शन किया |
- China की जीडीपी डाटा के ही कारण व ब्रोकरेज हाउसेस से आ रही ReRating की खबरों के कारण मेटल्स स्टॉक्स में तेजी रही |
- IRCTC के शेयर्स में आज भी तेजी दर्ज की गयी और शेयर्स 10% ऊपर बंद हुए |
- गिरते हुए Covid Cases और Restaurants की समयावधि बढ़ना भी भारतीय बाजारों के लिए सकारात्मक रहा |
- Higher Valuation के कारण D-mart के शेयर आज भी प्रॉफिट बुकिंग का शिकार बने और 8% तक गिर बंद हुए |
Index Technical चार्ट -
निफ़्टी के All Time High पर हमें Daily चार्ट में हमे Gravestone Doji पैटर्न बनता दिख रहा है, जो अच्छा संकेत नहीं कहलाता है | ऐसे पैटर्न के बाद अक्सर stock/Index में प्रॉफिट बुकिंग देखी जाती है, इस बात का ध्यान रख कर ही ट्रेड करे |
निफ़्टी में Recent सपोर्ट 17950 पर दिख रहा है, यहाँ से यदि निफ़्टी पॉजिटिव मूव दिखता है तो निवेश करने के बारे में विचार किया जा सकता है |
निफ़्टी की तरह ही बैंकनिफ्टी के दैनिक चार्ट में Gravestone Doji जैसा पैटर्न बना हुआ है, बैंकनिफ्टी का सबसे क़रीबी सपोर्ट 38500 चार्ट पर दिख रहा है उसके बाद lower channel से भी सपोर्ट की आशा रहेगी | पहली बार BN 38500 लेवल को Buy On Dip Opportunity मान कर ट्रेड किया जाना चाहिए |
0 टिप्पणियाँ