Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

सरकार की छुपी नियत से गिरा PSU इंडेक्स_IRCTC

सरकार की छुपी नियत से 5% गिरा PSU इंडेक्स


नमस्कार दोस्तों, 28 अक्टूबर की After Market Report में आपका स्वागत है, कई दिनों बाद आज ट्रेडर्स को बाज़ार की असली वोलैटिलिटी और पैनिक से भरी एक्सपायरी देखने को मिली| सामान्यता MONTHLY एक्सपायरी के दिन इंडेक्स की मूवमेंट हमेशा से ही चर्चा विषय हुआ करती थी,लेकिन आज एक्सपायरी मूव से ज्यादा सरकार की psu सेक्टर के प्रति छुपी नियत की बाते सारा दिन चली|
  • मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बाद भारतीय बाजार भी मिलेजुले मूव के साथ ओपन हुए|
  • सुबह बेहद ही शांत ओपन के बाद से ही बाजार ने अपना रूप दिखाना शुरू  किया और एक तरफ़ा गिरावट की शुरुवात सुबह से ही कर दी|
  • कुछ ही समय के बाद निफ़्टी 150 अंक और बैंकनिफ्टी ने 800 पॉइंट तक टूटे|
  • दोपहर के वक़्त इंडेक्स में गिरावट रुकी ही थी कि 1:30 के बाद फिर अचनाक से इंडेक्स गिरने लगे, और बिना रुके बाजार बंद होने तक गिरते ही रहे|
  • आज बाजार बंद होने पर निफ़्टी 2% यानी 350 अंक नीचे 17857 पर और दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी 3.34% नीचे 1365 अंको की गिरावट के साथ 39508 पर बंद हुए|


तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

वैसे तो आज का दिन चौतरफ़ा बिकवाली वाला दिन रहा, लेकिन फिर भी निफ़्टी के कुछ शेयर्स ने आज भी तेजी दिखा अपने मज़बूत इरादों को दिखाया | निफ़्टी शेयर में सबसे बड़ी तेजी LT में रही| जिसके कारण आज का बेस्ट परफ़ॉर्मर सेक्टर भी कंस्ट्रक्शन सेक्टर रहा|

 
28 oct top gainers today


गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज निफ़्टी के फाइनेंसियल शेयर्स और Oil & Gas सेक्टर्स में गिरावट देखी गई| कल अच्छे रिजल्ट के बाद भी आज एक्सिस बैंक में बड़ी प्रॉफिट बुकिंग दिखी और इंट्राडे में शेयर्स 7% तक टूटे| बजाज ग्रुप भी आज लाल निशान में ही बंद हुए|


आज की प्रमुख खबरे -

  • PNB बैंक रिजल्ट के बाद 11% तक टूटे |
  • IRCTC आज splits के बाद 15% तक चढ़े,लेकिन कल इस खुशी को ग्रहण लगने के आसार govt के नयी नियम से दिख रहे हैं, क्युकि सरकार ने IRCTC के टिकट बिक्री पर अर्जित convenience fee का 50% लेने की बात कही है| जिससे IRCTC की कमाई सीधा आधी हो सकती है|
  • PSU स्टॉक्स को लेकर अचानक आयी ऐसी ख़बर ने सम्पूर्ण PSU सेक्टर में डर का मोहोल बनाया और सेक्टर 5% तक गिरा|
  • FII आज भी 3800 करोड़ की Net Selling करते दिखे, और अब FIIs की महीने में NET 20400 करोड़ की बिकवाली दर्ज हो चुकी है|




Index Technical चार्ट -



Intraday chart of nifty 120 min


जैसा की हमने निफ़्टी चार्ट में एक रेजिस्टेंस लाइन 18300 के लेवल पर Draw करी थी,बाजार उस लेवल से टकरा कर आज भी गिरता ही रहा| इन्वेस्टर्स के लिए निफ़्टी का 18000 के लेवल क्लोजिंग देना चिंता का विषय बना रहा| 18000 अब अपने 17850-17800 के स्ट्रांग सपोर्ट हैं, बहुत ज्यादा उम्मीद है कि बाजार इस लेवल से बाउंस कर  जाएगा | लेकिन यदि ऐसा नहीं होता है तो 17850 के बाद निफ़्टी का अगला सपोर्ट हमें 17300 ही दिख रहा है| 

निफ़्टी का सबसे क़रीबी रेजिस्टेंस 18050 और सपोर्ट 17600 पर|


28 oct BN chart of 120 min


बैंकनिफ्टी पर हमने 40600 से सपोर्ट की उम्मीद रखी थी,लेकिन आज की पैनिक सेल्लिंग में बाजार ने इस लेवल को बड़ी ही  आसानी से तोड़ दिया| और अब BN अपने next सपोर्ट 39400 पर है| 39400 के बाद हमें अगला सपोर्ट जोन 38300 से 38000 रहेगा| 

कृप्या ध्यान रखें,अब BN में ऊपर 40600 का Resistance है, और नीचे 39400 का सबसे करीबी सपोर्ट है|


Candle पैटर्न के बारे में पढ़े - कैंडल पैटर्न


एक स्टॉक जिसमे ट्रेड किया जा सके -

आज बाजार में पैनिक सेल्लिंग देखने को मिली, जिस कारण से बहुत से अच्छे स्टॉक्स भी बुरी तरह प्रभावित हुए| दोस्तों ऐसा मौका अच्छे फंडामेंटल स्टॉक्स BUY करने के लिए अच्छा मौका होता है, इसलिए ऐसे मौको का हमेशा फायदा लेने की कोशिश करे|

Sudden Selling की एक खराबी ये भी हैं के आप चार्ट के माध्यम से इस दौरान अच्छे स्टॉक्स नहीं खोज पाते क्युकि हर सपोर्ट टूटते ही दिखते हैं| इसलिए हमने भी आज कोई स्टॉक share नहीं किया है |



Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ