Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Small और MidCap सेक्टर में जान लौटी_Asian Paint chart

नमस्कार दोस्तों, 26 अक्टूबर की After Market Report में आपका स्वागत है,आज के दिन बाजार ने पिछले दिनों की तरफ गिरावट का ही रुख आधे दिन तक बनाये रखा, लेकिन दोपहर बाद हुई ख़रीददारी ने बाजार को 1% ऊपर तक लाने का काम किया|

 
Small और MidCap सेक्टर में जान लौटी


  • अच्छे ग्लोबल संकेतो के बाद भी आज भारतीय बाजार मिलेजुले संकेतो के साथ ओपन हुए|
  • आज शुरुवाती घंटे की तेजी में निफ़्टी 150 अंको की उछाल में 18270 पर पहुंचे और एक बार फिर प्रॉफिट बुकिंग का शिकार बन बैठे|
  • 1:30  बजे के बाद निफ़्टी ने दुबारा होश सम्हाला आउट मिडकैप और स्माल कैप इंडेक्स में हुई बाइंग का असर से बाजार ने अगले कुछ मिनटों में दुबारा 150 अंको का उछाल दर्ज किया|
  • Nifty के daily चार्ट में लगातार 6 दिन की गिरावट के बाद आज पहली बार इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए |
  • बैंक्स में आज एक्सिस और कोटक बैंक के रिजल्ट के कारण Sideways मूव ही देखने को मिला|
  • आज निफ़्टी की closing 0.80% ऊपर 18268 पर हुई, और BankNifty महज़ 45 अंको की तेजी के साथ 41238 पर बंद हुए|


तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज सुबह Broader Market में गिरावट से सारा बाजार दवाब में ही रहा लेकिन बाजार अंत तक पूरी कहानी अलग रही| और निफ़्टी के 39 शेयर हरे निशान के साथ बंद होने में कामयाब हुए| आज निफ़्टी स्टॉक्स में बड़ी तेजी टाटा मोटर्स में रही शेयर 6% तेज रहा| टाटा मोटर्स के साथ आज सम्पूर्ण टाटा ग्रुप में दुबारा कई दिनों बाद ख़रीददारी शुरू हुई, इसके साथ ही बाजार के पुराने मिडकैप के खिलाड़ी जैसे IRCTC, IEX, TATA Power सब के सब में अच्छी ख़रीददारी हुई|

 
26 oct top losers


गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज निफ़्टी के सिर्फ 11 शेयर दवाब में कारोबार करते दिखे, प्राइवेट बैंक्स में आज दवाब ज्यादा देखा गया| Indusind बैंक में 2% की गिरावट रही और साथ ही एक्सिस और ICICI बैंक भी आज लाल निशान में ही दिखे|


आज की प्रमुख खबरे -

  • निफ़्टी लगातार 6 दिन गिरावट के बाद आज  सही तरीके से पहली बार हरे निशान में बंद हुए|
  • कोटक और एक्सिस ने अच्छे रिजल्ट पोस्ट किये,एक्सिस बैंक ने तो 3133 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ सबसे बड़ा तिमाही मुनाफा दर्ज किया|
  • मिडकैप और स्माल कैप शेयर्स में आज अच्छी buying देखी गई|
  • IRCTC शेयर आज लगभग 5% ऊपर बंद हुए, आपको बता दे बीते 5 दिनों में शेयर 35% तक गिर चूका था|
  • पावर शेयर्स आज भी गिरावट का शिकार बने|
  • FII आज भी Net Sellers ही रहे, पिछले कुछ ही दिनों में FIIs की तरफ से 12000 करोड़ की बिकवाली देखी जा चुकी है| और इस महीने FIIs NET 14700 करोड़ की बिकवाली कर चुके हैं|




Index Technical चार्ट -

दोस्तों जैसा कि हमने कल बताया था, निफ़्टी में ख़रीददारी शुरू होने ही वाली है| आज बाजार में ठीक वैसा ही देखने को मिला| और निफ़्टी नेआज 1% का अच्छा मूव दिखाया|


Intraday chart of nifty 26 oct


लगातार तीन बार 18050 लेवल से सपोर्ट लेने के बाद आज निफ़्टी ऊपर चलता दिखा, डेली चार्ट में निफ़्टी ने 18000 के स्तर पर नया सपोर्ट दर्ज करा और अब निफ़्टी अपने नए शिखर की तरफ बढ़ चला है|

निफ़्टी का अगला लक्ष्य 18450 और सपोर्ट 18050 बने रहने के आसार| हमें उम्मीद है कि निफ़्टी जल्द ही 18450 लेवल्स के बाद एक बार फिर नए शिखर बनाएगा|



26 oct intraday chart of Banknifty


आज कोटक और एक्सिस बैंक के रिजल्ट के दवाब में बैंकनिफ्टी ने कोई बड़ा मूव नहीं दिखाया, Daily चार्ट में BN इंडेक्स ने Inside Bar पैटर्न बनाया, जिसका मतलब बाजार ने आज छोटी Range में ही कारोबार किया| 

Technical Analysis में सामान्यता IB Candle (InsideBar) को तूफ़ान से पहले की शांति के रूप में देखा जाता है| सीधे शब्दों में कहे तो जैसे ही अगले दिन बाजार IB की कैंडल की रेंज को तोड़ता है उस दिन उसी दिशा में बड़ा मूव देखने को मिलता है| तो यदि आप Technicals पर भरोसा करते हैं तो उसी अनुसार ट्रेड कर अपनी पोजीशन बनाये|

जैसा की हमने कहा था बैंकनिफ्टी कुछ दिन आराम कर सकता है ठीक आज वैसा देखे को मिला| हमने आज IB Pattern के बारे में बताया है कृप्या उसके अनुसार ही आगे की पोजीशन ले ट्रेड करे|

BN में ऊपर 41800 का Resistance है, और नीचे 40600 का सपोर्ट है|



Candle पैटर्न के बारे में पढ़े - कैंडल पैटर्न


एक स्टॉक जिसमे ट्रेड किया जा सके -

Asian पेंट -



Asian Paint Daily Chart


CMP- 2969
Best Buy- 2875-2970
SL- 2850
Expected Targets- 3170, 3344, 3500


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ