Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Volatility की सारी हदें पार_First Day of Nov Series

volatility ki saari hade paar, govt big U-Turn


नमस्कार दोस्तों, 29 अक्टूबर की After Market Report में आपका स्वागत है, बाजार ने आज नवंबर सीरीज के पहले दिन और Oct माह के आखिरी दिन को 300 अंको की volatility दिखा, ट्रेडर्स के लिए यादगार बना दिया।
दोस्तो बाजार में हलचल होना सामान्य बात होती है लेकिन हलचल जब 200 से 300 अंको जितनी बड़ी हो और Intraday में ही बार-बार हो तो उसे वोलेटिलिटी कहते हैं। ऐसे वक्त में ट्रेडर किस दिशा में ट्रेड ले, निश्चित ही नही कर पाते और दोनो तरफ StopLoss दे अपना नुकसान करा बैठते हैं।
  • मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बाद भारतीय बाजार ने कमजोर शुरुवात की|
  • निफ़्टी की GapDown ओपनिंग के तुर्रंत बाद ही दोनों ही इंडेक्स ने अच्छी रिकवरी दिखाई और कल की क्लोजिंग प्राइस तक पहुंच गए|  
  • लेकिन कुछ ही समय के बाद निफ़्टी ने दुबारा 300 अंक की जोरदार गिरावट दिखाई और बैंकनिफ्टी ने 1000 पॉइंट तक टूट कमजोरी को बढ़ावा दिया|
  • आज बाजार बंद होने पर निफ़्टी 1% यानी 185 अंक नीचे 17671 पर और दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी भी 1% नीचे 400 अंको की गिरावट के साथ 39115 पर बंद हुए|


तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज का दिन भी चौतरफ़ा बिकवाली वाला दिन रहा, लेकिन फिर भी निफ़्टी के कुछ शेयर्स ने आज भी तेजी दिखा अपने मज़बूत इरादों को दिखाया | निफ़्टी शेयर में सबसे बड़ी तेजी Ultracement में रही| जिसके कारण आज का बेस्ट परफ़ॉर्मर सेक्टर भी कंस्ट्रक्शन और सीमेंट सेक्टर रहा|


29 oct nifty top gainers


गिरावट वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज निफ़्टी के फाइनेंसियल शेयर्स और आईटी सेक्टर्स में गिरावट देखी गई| रिलायंस जैसा शेयर भी आज 2.5% नीचे रहा और अकेले रिलायंस ने बाजार को 46 अंक नीचे गिराया|


आज की प्रमुख खबरे -

  • कल ही सरकार ने IRCTC के टिकट बिक्री पर अर्जित convenience fee का 50% लेने की बात कही है| जिससे IRCTC की कमाई सीधा आधी हो सकती थी, जिसके कारण आज IRCTC का शेयर इंट्राडे में 30% टूटा|
  • शायद IRCTC की इसी भयानक गिरावट और लोगो की नाराज़गी को देखते हुए सरकार ने तुर्रंत ही अपने कल के निर्णय को वापस ले लिया| जिसके बाद IRCTC का शेयर इंट्राडे low से 38% तक ऊपर आ कर बंद हुए|
  • FII ने आज और भी बड़ी 5142 करोड़ की Net Selling की, और अब FIIs की इस महीने में कुल 25572 करोड़ की काफी बड़ी बिकवाली दर्ज हो चुकी है|




Index Technical चार्ट -

दोनों ही इंडेक्स में बहुत ही तेज Selling देखी जा रही है,इंडेक्स एक के बाद एक सपोर्ट को ब्रेक किये जा रहे हैं| 
दोस्तों में अगला सपोर्ट जोन हमें चार्ट में 17400 से 17600 के बीच दिख रहा है | हमें उम्मीद है कि बाजार इस लेवल को जरूर Respect करेगा|


29 oct Intraday chart of NIfty

बैंकनिफ्टी में 39400 के सपोर्ट के बाद हमें 38000 से 38400 के जोन में सपोर्ट मिल सकता है|


29 oct Banknifty intraday chart


 कृप्या माजूदा समय में सोच समझ कर ही ट्रेड ले, और बिना किसी SL के ट्रेड ना करे|


एक स्टॉक जिसमे ट्रेड किया जा सके -

UltraTech Cement -

गिरते बाजार में भी जो शेयर मजबूत बना रहे उसमे जरूर ही कोई hidden strength छुपी हुई होती है,ऐसे स्टॉक्स में हमेशा ही नजर बना कर रखना फ़ायदेमंद सौदा हो सकता है|

29 oct Stock of the day By chartanalystji

CMP- 7636
BreakOut Level- Closing Above 7650 level
SL- 7350 (Daily Candle Closing Basis)
Expected Targets- 8000,8200


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ