Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Big Breakout In Maruti_Soon it can touch 10000.

Big Breakout In Maruti


नमस्कार दोस्तों, 02 Nov की After Market Report में आपका स्वागत है, 10 दिनों की लगातार selling के बाद अब FII ने अपनी selling को रुका है और आज पहली बार 240+ करोड़ की ख़रीददारी की है|

  • मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बाद भारतीय बाजार ने अच्छी शुरुवात की और बाजार आधा प्रतिशत तक ऊपर खुले|
  • निफ़्टी की GapUp ओपनिंग के बाद से ही दोनों इंडेक्स बाजार बंद होने तक Sideways ही रहे|  
  • बाजार बंद होने पर निफ़्टी 40 अंको की गिरावट के साथ 17888 पर बंद हुआ|
  • और दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी निफ़्टी से उलट 174 अंको के उछाल के साथ 39938 पर बंद हुआ|


तेजी और गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

तीन दिन की बड़ी गिरावट के बाद एक दिन की उछाल और आज फिर से बाजार में गिरावट से बाजार के कमज़ोर होने के संकेत बने हुए हैं | आज निफ़्टी में Larsen (LT) शेयर ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया और साथ ही बैंको के अच्छे मूव के कारण आज फिर से फाइनेंसियल सेक्टर आज का बेस्ट परफ़ॉर्मर सेक्टर बना |

गिरावट का शिकार आज Oil & Gas सेक्टर रहा, इसके साथ ही रिलायंस जैसे दिग्गज शेयर में 1.46% की गिरावट बनी रही|



2 nov 2021 post market report by chartanalystji


आज की प्रमुख खबरे -

  • कल के अच्छे मूव के बाद बाजार आराम करता दिखा| 
  • TATA मोटर्स ने इस तिमाही Q2 में भी बड़ा loss बुक किया, इसके बाद भी आज कंपनी के शेयर में कोई गिरावट नहीं देखी गई|
  • टाटा ने CV की बिक्री और चिप की कमी को कामकाज में दवाब का कारण बताया|
  • आज धनतेरस के उपलक्ष्य में ऑटो स्टॉक्स में ख़रीददारी देखने को मिली| 
  • FII ने बिकवाली बंद कर आज दिवाली से पहले 250 करोड़ की खरीददारी करी|




Index Technical चार्ट -


निफ़्टी ने आज पूरा ही दिन शांति में गुजारा, अभी भी सपोर्ट और रेसिस्टेन्स लेवल वही बने हुए हैं|

Nifty Intraday chart


निफ़्टी में सबसे क़रीबी सपोर्ट 17850 और उसके बाद 17600 का स्ट्रांग सपोर्ट जोन है|


BankNifty Intraday chart with TA analysis


बैंकनिफ्टी में सबसे करीबी सपोर्ट 39400 और इसके बाद स्ट्रांग सपोर्ट 38400 है, ऊपर की तरफ 40000 पहला और 40600 दूसरा रेजिस्टेंस है|


एक स्टॉक जिसमे ट्रेड किया जा सके -

Maruti -

गिरते बाजार में भी जो शेयर मजबूत बना रहे उसमे जरूर ही कोई hidden strength छुपी हुई होती है,ऐसे स्टॉक्स में हमेशा ही नजर बना कर रखना फ़ायदेमंद सौदा हो सकता है| पिछले कुछ दिनों से  गिरते बाजार में भी मारुती  दिनोदिन धीरे धीरे ऊपर की ओर बढ़ता ही जा रहा है| और आज तो मारुती ने अपने longterm रेजिस्टेंस के ऊपर क्लोजिंग दे, अपने स्ट्रांग होने को साबित भी किया है|


Big BO in maruti monthly chart


CMP- 7790
BreakOut Level- 7700
SL- 7190
Expected Targets- 8300, 9300, 10000.

आप इस दिवाली ऐसे ही किसी स्ट्रांग स्टॉक को अपना दिवाली pick मान कर मुहूर्त ट्रेड कर सकते हैं, ऐसे स्टॉक्स लम्बे समय होल्ड करने से अच्छा प्रॉफिट कमाया जा सकता है|


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ