Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

आज तो SBI ने बचा लिया वर्ना_SBI Q2 Results

आज तो SBI ने बचा लिया वर्ना kya hota


नमस्कार दोस्तों, 03 Nov की After Market Report में आपका स्वागत है, आज के दिन मानो ऐसा था जैसे सभी ट्रेडर्स ने मिलकर 4 दिनों की बड़ी छुट्टी के पहले ही त्यौहार के लिए कुछ पैसे निकाले हैं| आज का पूरा दिन वोलैटिलिटी से भरा रहा, जिसमे नए के साथ साथ एक्सपीरियंस ट्रेडर्स का भी काफी बार स्टॉपलॉस हिट कराया|

  • मिलेजुले ग्लोबल संकेतो के बाद भारतीय बाजार ने ठीक-ठाक शुरुवात की और बाजार सवा प्रतिशत तक ऊपर खुले|
  • निफ़्टी की GapUp ओपनिंग के बाद से ही दोनों इंडेक्स कुछ ही समय तक इस लेवल को बरकरार कर पाए और अचनाक से आयी selling ने बाजार को गिरा कर रख दिया|
  • निफ़्टी में आज का दिन बहुत ही ज्यादा volatile रहा, 50 पॉइंट्स ऊपर से सीधा 200 अंक नीचे फिर 100 अंक ऊपर उसके बाद 100 अंक ऊपर फिर अंत में 150 अंको का एक और बड़ा fall.
  • बाजार बंद होने पर निफ़्टी 60 अंको की गिरावट के साथ 17829 पर बंद हुआ|
  • और दूसरी तरफ बैंकनिफ्टी निफ़्टी से गिरावट में आगे रह 536 अंक नीचे 39402 पर बंद हुआ|
  • 4 दिन की बड़ी छुट्टी और आज रात FED मीटिंग को लेकर बाज़ार दवाब के साथ volatile दिखें|


तेजी और गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

FED मीटिंग, एक्सपायरी, SBI जैसे PSU दिज्जग का रिजल्ट मूव ने आज पुरे दिन बाजार में उठापटक जारी रखी| बाजार में एक दिन और की गिरावट से बाजार के कमज़ोर होने के संकेत बने हुए हैं| आज निफ़्टी में Larsen (LT) शेयर ने बहुत अच्छा परफॉर्म किया और जिसके साथ ही कंस्ट्रक्शन सेक्टर आज का best परफ़ॉर्मर सेक्टर बना|

कल के उलट आज बैंकिंग सेक्टर गिरावट का शिकार बना, आज ज्यादातर दिग्गज शेयर जैसे रिलायंस, HDFC बैंक,कोटक बैंक, Britannia सब गिरे हुए दिखें|

 

3 nov after market report


आज की प्रमुख खबरे -

  • FED मीटिंग को लेकर लोगो में भय का मोहोल रहा, कम रिस्की ट्रेडर्स ने अपनी पोजीशन काटी|
  • SBI ने इस तिमाही Q2 में अच्छे रिजल्ट पोस्ट कर बैंकिंग इंडेक्स को सहारा देने का काम किया|
  • दोपहर को जैसे ही SBI के रिजल्ट आये उसी वक़्त ही बाजार में तेजी से ख़रीददारी शुरू हुई और अचानक से बैंकनिफ्टी में 200 अंको का उछाल दर्ज किया, जिससे इंडेक्स में हो रही Selling का दवाब कुछ कम हुआ|
  • टाटा पावर और HPCL के बीच इलेक्ट्रिक पावर स्टेशन को लेकर डील तय हुई| 
  • इंट्राडे ट्रेडर के लिए आज का दिन बहुत ही मुश्किल से बीता, लेकिन पोसिशनल ट्रेडर को आज के बड़े volatile मूव से कोई ख़ास फर्क नहीं पड़ा|
  • FIIs ने दिवाली से ठीक पहले एक बार फिर से बिकवाली करी, FIIs ने 400 करोड़ की बिकवाली करी और DII ने 200 करोड़ की ख़रीदी की|
  • आज ही WHO ने भारत द्वारा निर्मित Covaxin को इमरजेंसी अप्रूवल दिया,वैक्सीन से जुड़े फार्मा शेयर में इसको लेकर खुशी देखने को मिली| अब जल्द ही भारत अन्य देशो को भारत की पूर्ण स्वदेशी वैक्सीन भेज उन्हें जल्द से स्वथ्य कर सकेगा|




Index Technical चार्ट -


निफ़्टी ने आज पूरा ही दिन ठेर सारी वोलैटिलिटी में गुजारा, बहुत से ट्रेडर के SL हिट कर Daily कैंडल में निफ़्टी मात्र 60 पॉइंट नीचे ही बंद हुआ है|


Nifty Intraday chart with support and Resistance


निफ़्टी में सबसे क़रीबी सपोर्ट 17850 है जिसके पास ही आज निफ़्टी जा कर रुका है, अब कल का मुहूर्त ट्रेडिंग निफ़्टी को किस दिशा ले जाता है ये देखने लायक रहेगा| और उसके बाद nifty के लिए अगला जोन 17600 का स्ट्रांग सपोर्ट जोन है|


BankNIfty Intraday Chart with support and resistance


आज के लिए बैंकनिफ्टी अपने सबसे करीबी सपोर्ट 39400 पर सपोर्ट लेता दिखा है, बैंकनिफ्टी ने इसके ऊपर बने रह कर आज मजबूती का संकेत दिया है| और इसके बाद BN का अगला स्ट्रांग सपोर्ट 38400 है, ऊपर की तरफ 40000 पहला और 40600 दूसरा रेजिस्टेंस है|


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ