Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Russia-Ukraine युद्ध का भारतीय बाजार में असर

Who will win the battle Russia Or Ukraine


नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का आज के इस नए पोस्ट में, जैसा की आप सभी को पता ही होगा के रसिया और Ukraine के बीच बीते काफी दिनों से NATO सदस्य्ता को लेकर मतभेद चलते आ रहा था जो की अब युद्ध की शक्ल ले चूका है। दोस्तों वर्तमान समय में दुनिया में कही भी युद्ध क्यों न हो लेकिन उसका असर बाकी के देशो में भी प्रत्यक्ष्य या अप्रत्यक्ष्य रूप से पड़ता ही है।

दोस्तों यदि आप भी मेरी तरह प्रतिदिन ही बाजार में एक्टिव रह कर देखते हैं तो आपको पता ही होगा की जब से युद्ध की बातचीत शुरू ही हुई है ग्लोबल बाजार के साथ साथ हमारे भारतीय बाजार भी काफी वोलेटाइल हो गए हैं। और ऐसे बाजारों में टेक्निकल पैटर्न का फ़ैल होना और स्टॉपलॉस हिट होना आम हो गया है। यहाँ कभी बाजार तीन से चार प्रतिशत ऊपर तो कभी इतना ही नीचे हो रहा है, जिसके कारण ट्रेडर्स का बार-बार स्टॉपलॉस हिट होना बड़ी समस्या बन गया है। जिसके कारण ट्रेडर्स को पैसे बनाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।


Nifty Technical Chart -


Nifty TEchnical Chart

दोस्तों यदि आप टेक्निकल चार्ट्स और पैटर्न के बारे में पढ़ते रहते हैं और उन्हें पहचानते हैं तो आपको वर्तमान में निफ़्टी में Ascending Triangle पैटर्न नाम का टेक्निकल पैटर्न बनता दिख रहा होगा यदि आप नार्मल कैंडल चार्ट में पैटर्न को नहीं समझ पा रहे हैं तो नीचे दिए ट्रायंगल पैटर्न को देखे और थोड़ी सी कल्पना करके ऊपर दिए चार्ट में यही पैटर्न खोजने का प्रयास करे। आप शीघ्र ही समझ जाएंगे के निफ़्टी अभी किस तरह का पैटर्न बना रहा है। 


Nifty के Possible Target / Support -

दोस्तों यदि निफ़्टी वाकई में इस पैटर्न को बना रहा है तो यकीन मानिये निफ़्टी ऊपर सिर्फ अपने लोअर ट्रायंगल जोन को रेटेस्ट करने जा रहा है और वहां से दुबारा बड़ा फॉल कर सकता है। सामान्यता Acending Triangle में टारगेट ट्रायंगल की उचाई के बराबर का होता है लेकिन दोस्तों क्युकी ये इंडेक्स का चार्ट है तो अपन ये मान कर चलते हैं की इंडेक्स होने के कारण ये उतना बड़ा फॉल ना दे इसलिए हम पैटर्न के फाइनल टारगेट के पहले भी जितना सपोर्ट पॉइंट और पॉसिबल रेवेर्सल पॉइंट बनेंगे उन्हें भी ध्यान में रखेंगे।  


Nifty kaha tak girega

निफ़्टी ने गिरने से पहले 1500 पॉइंट का ट्रायंगल का निर्माण किया था जिसके अनुसार बुरी स्थिति में निफ़्टी 1500 पॉइंट्स तक भी गिर सकता है। ये 1500 पॉइंट्स हमें असेंडिंग ट्रायंगल के निचले लेवल से कैलकुलेट करेंगे ताकि हमें निफ़्टी का स्ट्रांग सपोर्ट लेवल मिल सके। Ascending Triangle का निचला लेवेल 16830 का है, यहाँ से 1500 पॉइंट्स नीचे का लेवल 15330 का आता है जिसे राउंड फिगर में 15300 लिखा गया है। 

NIFTY CMP SL (DCB) TARGET 1 TARGET 2 TARGET 3 TARGET 4
16658 16850 16200 15900 15500 15300

दोस्तों वैसे मैं पर्सनली किसी को भी कभी F&O में पोजीशन लेने की सलाह नहीं देता और ऊपर दी गयी टेबल को निफ़्टी SELL करने में इस्तेमाल ना करे मैंने लेवल्स इसलिए शेयर किये ताकि इक्छुक व्यक्ति जान सके कि वर्तमान में टेक्निकल पैटर्न कि द्वारा कहा तक बाजार गिर और कहा से रिवर्स हो सकता है।

दोस्तों यहाँ इस बात पर भी विशेष ध्यान दे, यदि बाजार दैनिक आधार पर कभी भी 16850 के ऊपर बंद होता है, तो Ascending Triangle पैटर्न वाला पैटर्न फ़ैल माना जाएगा और निफ़्टी ऊपर की तरफ चल सकता है | इसलिए लेवल्स पर विशेष ध्यान दे | 


निवेशक को क्या रहेगी सलाह ?

वैसे ऐसे समय में क्या करना है क्या नहीं ये बताना बड़ा ही मुश्किल निर्णय होता है। व्यक्ति को अपनी एनालिसिस और पोर्टफोलियो अनुसार ही फैसले लेने चाहिए। लेकिन फिर भी किसी को सलाह देनी हो तो मेरे अनुमान से निफ़्टी में आ रही अभी की उछाल में निवेशकों को अपनी बड़ी प्रॉफिट वाली पोजीशन से कुछ प्रॉफिट बुक करना चाहिए और कचरा शेयर से निकल जाना चाहिए। उसके बाद धीरे धीरे बताये गए लेवल्स पर ETF की खरीददारी करनी चाहिए। और आप चाहे तो निफ़्टी कि हर सपोर्ट पर अच्छे फंडामेंटल वाले स्टॉक्स भी धीरे-धीरे Add कर सकते हैं।

दोस्तों एक बात हमेशा याद रखे,अच्छा पोर्टफोलियो बनाने कि अवसर हमेशा डर क़े ही मौहाल में मिलते हैं इस समय का सही उपयोग करे।

फ़ण्डामेंटली और टेक्निकली अच्छे शेयर कैसे चुने ये जानने के लिए आप हमारा फ्री टेलीग्राम चैनल यहाँ क्लिक करके ज्वाइन कर सकते हैं।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ

  1. Thanks Sir I am looking the same.
    I am also think that this is best time for buying some good bluechip companies stocks.

    जवाब देंहटाएं
  2. बहुत बहुत धन्यवाद विकास पाडें जी

    जवाब देंहटाएं