Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

ये अल्कोहल कंपनी जल्द ही LifeTime High पर मिलेगी !

Buy this alcohol Stock

West Coast Paper Mills-

West Coast Paper Mills Ltd. भारत में लेखन, छपाई और पैकजिंग के लिए कागज़ उपलब्ध कराने वाले सबसे बड़े उत्पादकों में से एक है। विशेषज्ञों के अनुसार अगले कुछ वर्षो में पेपर इंडस्ट्री तेजी से ग्रो कर सकती है, ऐसा होने में कंपनी को बड़ा फायदा होने कि उम्मीद है |
 
Market Cap 2029 Cr CMP 307 High/Low 317/181
Stock PE 7.88 Book Value 225 Dividend Yield 0.33%

Paper stock to buy

West Coast Paper Mills
Weekly Chart
CMP- 307
Best Buy -280-300
SL- 268 (WCB)
Targets - 400, 520, 680

2019 के बाद पहली बार कंपनी ने अपने 280 के लेवल के ऊपर वीकली क्लोजिंग दी है। इन्ही स्तर के पास बीते वर्ष जून- जुलाई में बड़े निवेशकों के द्वारा बड़ी मात्रा में खरीददारी कि गयी थी। ऐसी आशा है क्युकि स्टॉक अपने 4 साल पुराने रेजिस्टेंस के ऊपर निकला है तो ये जल्द ही अब अपने लाइफ टाइम हाई कि ओर यात्रा करेगा।

United Spirits -

यूनाइटेड स्पिरिट्स देश की अग्रणी पेय अल्कोहल कंपनी है, जो देश में Johnnie Walker, Black Dog, Black & White, VAT 69, Antiquity, Signature, Royal Challenge, McDowell’s No.1, Smirnoff and Captain मॉर्गन जैसे प्रीमियम ब्रांड के साथ भारत में मौजूद है।
 
Market Cap 66816 Cr CMP 920 High/Low 1020/508
Stock PE 78.1 Book Value 61.5 Dividend Yield 0%

Mcdowell Daily chart with target and SL

United Spirits (Mcdowell)
Daily Chart
CMP- 919.55
Best Buy - Near 900
SL- 885 (DCB)
Targets - 955, 1020, Open

दिए चार्ट में जैसा की आप देख सकते हैं कि शेयर में वर्तमान में फॉलिंग चैनल पैटर्न बना हुआ था जिसको बीते गुरुवार को तोड़ते हुए शेयर इसके ऊपर आ कर खड़ा है। इस पैटर्न के साथ ही साथ शेयर ने 900 के रेजिस्टेंस को भी तोड़ा है। वर्तमान में शेयर 920 के मार्किट प्राइस में ट्रेड कर रहा है, जिसको रेटेस्ट में 900 के पास लेने कि सलाह रहेगी |

यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर अभी के चार्ट के अनुसार बड़े आराम से अपने उच्चतम स्तर 1020 तक जाने के योग्य दिख रहा है। लम्बे निवेशकों को 865 के स्टॉपलॉस के साथ इसको पोर्टफोलियो का हिस्सा बनाना चाहिए।   

दोस्तों ये स्टॉक हमने 765 के स्तर पर अपने टेलीग्राम चैनल Chartanalystji में शेयर किया था। यदि आप भी शेयर को सही वक़्त में लेने चाहते हैं तो दिए हुए लिंक से चैनल का हिस्सा बन सकते हैं।


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ