Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

6 OMC Stocks, जो आपको मालामाल कर देंगे_6 Potential multibagger from Oil Marketing Companies

6 omc Stocks

आज हम 6 ऐसी Oil Marketing Companies की चर्चा करेंगे जो आपको मालामाल बना सकती है | Oil Marketing Companies, वो भी मालामाल बना देगी !😕 सुनकर आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा क्युकि वर्तमान समय में जहाँ एक तरफ पूरी दुनियां Green Energy पर फोकस कर रही, Electric Cars, सोलर पेनल्स की बाते हो रही है और हम यहाँ Oil Marking Companies पर बाते कर रहे हैं | 

जी हाँ, आज हम यहाँ Oil Marketing Companies की बाते करेंगे और उनसे जुडी एनालिसिस भी शेयर करेंगे | और हाँ ये बात भी तय है के कम्पनिया आपको निकट भविष्य में अच्छे पैसे भी कमा कर दे सकती हैं |

Oil Marketing Companies -

जैसा की आपको पता होगा प्रकृति से हमें पेट्रोल और डीजल शुध्द रूप में नहीं मिलता हैं, इनको प्राप्त करने की एक लम्बी और जटिल प्रकिया होती है | ये कम्पनिया कच्चे तेल को हमारे उपयोग करने योग्य बनाने में अपना योगदान सालो से देती आ रही हैं | और हम इनके बने उत्पादों के कारण ही अपने वाहनों को उपयोग कर पाते हैं | ये कम्पनिया हमारे देश की अर्थव्यवस्ता में कीमती योगदान देती हैं |

Oil Marketing कंपनियों का भविष्य ! - 

हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी के जब से ही चुन कर आये हैं तब से ही उनका ध्यान हमारे देश को कार्बन न्यूट्रल बनाने  था शुरुवात में ये सपना सिर्फ सपना ही लगता था परन्तु इस बार ऐसा नहीं है, इस बार लोग काफी गंभीर है इस विषय को लेकर और वो पूरी तरह से मोदी जी को सहयोग कर रहे हैं और नवीनीकृत संसाधनो पर निर्भरता बढ़ाने के प्रयास कर रहे हैं | जिसका एक नकारात्मक प्रभाव इन आयल कंपनियों पर पड़ रहा है | 

एक तरफ Green Energy और दूसरी तरफ मार्च 2020 का lockdown इन दोनों ही वजहों से इन कंपनियों को काफी बड़े आर्थिक नुकसान से गुजरना पड़ा | फिर भी ये कंपनियों ने डिविडेंड देना नहीं बंद किया जो इनकी आर्थिक मजबूती को दिखता है | ये कम्पनिया बहुत ही बड़ी और विशाल हैं Green energy आने के बाद भी इनका (पेट्रोल डीजल ) का उपयोग होना बंद हो जाएगा ऐसा सोचना अभी तो नादानी होगी | 



कौन से हैं, वो 6 OMC Stocks -

यहाँ हम जिन 6 स्टॉक्स की चर्चा कर रहे हैं, ये फ़ण्डामेंटली बहुत ही STRONG कम्पनियाँ हैं | और जो आपको शेयर प्राइस से पैसा तो देती ही है साथ ही साथ डिविडेंड भी भर-भर के देती हैं | डिविडेंड और इनके Future Potential को देख कर इन पर अभी निवेश करना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है | 


6 OMC STOCKS


1) Oil India



Oil India एक बहुत ही बढ़िया कंपनी है जो कि इस वक़्त बहुत ही सस्ते दामों में मिल रही हैं | OIL India का PE 4.26 है जबकि इस सेक्टर का PE 43.61 है, जो कि OIL India को और भी आकर्षक बना देता है | 

OIL India के चार्ट की बात करे तो इसमें आपको falling channel pattern दिख रहा होगा, जिससे स्टॉक breakout करके निकलता हुआ दिख रहा हैं|यह breakout January के शुरुवात में हुआ oil india इस लेवल से ऊपर चल रहा हैं जो इसकी bullishness को और confirm कर रहा हैं | Weekly चार्ट के हिसाब से OIL India बड़े आराम से 150+ लेवल तक जा सकता है और उसके बाद भी अपना सफर जारी रख सकता है | 


Weekly Chart

2) HPCL

HPCL


HPCL (Hindustan petroleum corporation Limited) गैस और तेल के व्यापार की बड़ी ही खास कंपनी है, निश्चय ही आपने इनके फ्यूल स्टेशन जगह जगह पर देखे होंगे | HPCL 37000 करोड़ की कंपनी है जो सिर्फ 4.35 PE पर इस वक़्त चल रही है | आने वाले समय में इतनी शानदार कंपनी इतने सस्ते दामों में शायद ही आपको देखने मिले | 229 रु की प्राइस वैल्यू का ये शेयर अभी 245 पर आपको मिल रहा है | 

HPCL के चार्ट की बात करे तो Descending Triangle Pattern बना है और अभी अभी स्टॉक इस पैटर्न से बाहर आता दिख रहा है | 250 के बाद ये स्टॉक बड़ी ही तेजी से 300+ तक के लेवल तक जा सकता है | दिए गए सारे स्टॉक्स में से सबसे सुन्दर पैटर्न इसी चार्ट का ही है | 


    Weekly Chart

3) IOCL

iocl


HPCL की तरह ही IOCL (Indian OIl Corporation Limited) के चार्ट में भी Descending Triangle Pattern बन रहा है, और स्टॉक अभी अभी इस पैटर्न से निकलता हुआ दिख रहा है | IOCL जैसे ही 105 के छोटे से लेवल को क्रॉस कर जाएगा तो इसकी यह तेजी इसको इसके 118 लेवल के resistance level तक पहुंच जायेगा | 118-120 की रेंज IOCL की रफ़्तार कुछ दिनों के लिए जरूर रोक सकती है, लेकिन कंपनी के फंडामेंटल इसको जल्द ही इसके ऊपर ले जाने में सहयोग करेंगे | 

Weekly Chart 


Read Also Fundamental Vs Technical, Which One Works ?   👈



4) ONGC

ongc


ONGC (Oil and Natural Gas corporation Limited) जैसी कंपनी कोरोना की मार के कारण अपने book value 167 से भी काम दाम में आपको मिल रही है, आपको यह भी बता दे कि ONGC इस वक़्त आपको 4.20% का शानदार dividend भी दे रही है | 

चार्ट में ONGC में Rising channel Pattern बना है, जिसका ब्रेकआउट चार्ट देने ही वाला है, आगे ही यात्रा के लिए ONGC को अपने Long term resistance 125 को भी क्रॉस करना होगा | 125 के level के बाद ONGC आसानी से 170 तक के लेवल को touch कर सकता है | 


Weekly Chart


5) BPCL

bpcl


वैसे तो हम अपनी वित्तमंत्री सीतारमण जी को पिछले 2 सालो से सुनते आ रहे है के BPCL (Bharat Petroleum Corporation Limited) का privatisation कर देंगे लेकिन जो आज तक तो नहीं हो पाया है , लेकिन इन साल के budget  में सरकार ने फिर और कड़े शब्दों में Privitisation को करने की बात की है , उसके देखते हुए इस साल BPCL के प्राइवेट होने के आसार दिख रहे है | यदि ऐसा हो पाएं, तो BPCL और भी ब्यापक रूप से विस्तार कर सकती है | जो सीधा इसके शेयर प्राइस को एफेक्ट करेगा | 

BPCL अपने weekly chart पर अभी बड़े ही अच्छे Triangle Pattern को breakout करने के लेवल पर है | BPCL के IMP Levels निचे की तरफ 250 और ऊपर की तरफ 550 है | BPCL जिस साइड भी breakout करेगा उस तरफ अपने बड़े लेवल को जरुरु टच करेगा | BPCL के ऊपर जाने और ऊपर के लेवल 550 को touch करने के chances बहुत ही ज्यादा है | 

 

Weekly Chart


6) Coal India

Coal india

आज की आखिरी कंपनी Coal India खनन के क्षेत्र की
बादशाह है | Coal India की सबसे खास बाद बात इस पर मिलने वाला 8.77% का डिविडेंड है | FD की तुलना में आपको ये कंपनी साल भर में दुगुना return सिर्फ अपने डिविडेंड से दे देती है |अपनेे आकर्षक डिविडेंड और सस्ते दाम के कारण Coal India और भी खास बन जाती है | जानकारों की माने तो हम सब को Coal India जैसी Fundamentally Strong और इतना अच्छा डिविडेंड देने वाली कंपनी को अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना ही चाहिए | 

Coal India के weekly Chart में Rectangle Pattern बना हुआ है, जिसका Breakout Level ऊपर की तरफ 150 है | जैसे ही coal India 150 के level को cross करती है, वैसे ही हम इसमें बहुत ही तेजी देख सकते है | Technically Coal India का next Target 210 चार्ट पर देखा जा सकता है |


Weekly Chart




OMC (Oil Marketing Companies) को लेकर की गयी ये Analysis, आपको कैसी लगी ये आप हमें नीचे कमेंट करके शेयर कर सकते है और आगे भी ऐसी ही Technical और Fundamenatal जानकारी के लिए हमारे Blog को Folllow कर सकते है |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ