नमस्कार दोस्तों, आज 28 मार्च 2021 का दिन है | देश में दुबारा से कोरोना Lockdown लगने का सिलसिला शुरू हो गया है | जैसा की आपको याद होगा पिछले साल मार्च में जब पहली बार अपने देश में Lockdown की शुरुवात हुई थी तब हमारा शेयर बाजार बहुत तेजी से नीचे गिरा था, जिसमे लोग काफी डर और खबराहट में बाजार से नाता तोड़ कर चले गए थे | बाजार तो सिर्फ 1 ही साल में अपने पुराने स्तरों को पार करके नयी ऊचाइयों पर आ गया है , लेकिन वो लोग जो बाजार में बड़ा नुकसान लेकर गए अब उनके वापस से बाजार में आने की उम्मीद कम ही है |
दोस्तों इस बाजार में हमारा किया गया हर एक निवेश बहुत ही सोच समझ कर किया हुआ होना चाहिए और हमें पूरी कोशिश करनी चाहिए कि हम इस बाजार से हारे हुए खिलाड़ी की तरह सर झुका कर बाहर ना निकले बल्कि अपने परिवार के सारे सपने पुरे करते हुए खुशी-खुशी आने वाली नई पीढ़ी के हाथ में जिम्म्मेदारी देते हुए निकले |
दोस्तों मैंने देखा है कि बाजार में सीखना शुरू करने वाले कई लोगो के पास बहुत ही कम पैसा होता है और वो उन कम पैसो से MRF, Maruti जैसे बड़े स्टॉक्स नहीं ले पाने के कारण हताश हो जाते हैं | वही कुछ भोले निवेशक कुछ नौसीखियों की बातो में आकर Suzlon, PC Jwellers जैसे स्टॉक्स लेकर जीवन भर के लिए फंस जाते है | आपने ये बात भी नोटिस की होगी ये ज्यादातर निवेशक कम दाम के ही स्टॉक्स ले पाते हैं कम स्टॉक्स के शेयर में ये दिक्कत हमेशा रहती है के इनमे से ज्यादातर शेयर loss Making company के होते है जिसके कारण इनके शेयर समय के साथ बढ़ते बिलकुल भी नहीं है | इसलिए मैं आज आपके साथ 50 रु से कम के 5 दमदार स्टॉक्स साझा करने वाला हूँ जो आपको 30 से 60% का मुनाफा देने की काबिलियत रखते हैं | तो आइये इन स्टॉक्स पर नजर मारते है |
Read Also - शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए ? 👈
1) KM Sugar Mills Limited -
यदि आप KM Sugar का चार्ट देखे तो आपको चार्ट में आपको Triangle Pattern बनता हुआ दिखाई दे ही रहा होगा | स्टॉक अभी-अभी अपने निचले स्तर पर base बना कर ऊपर की तरफ चलना शुरू किया ही है यदि अब आगे भी स्टॉक ऊपर की तरफ चलता है तो आपको निकट भविष्य में ही 14 और उसके बाद 17.40 के लेवल चार्ट पर आते दिख सकते है | इसमें आपको 11.15 का Stoploss रखना चाहिए | जहां पर Trendline का support भी है और उसी लेवल से KM Sugar ने bounce भी दिया है |
2) Rail Vikas Nigam Limited -
यहाँ आपको Rail Vikas Nigam के चार्ट में साफ़-साफ़ Rectangular Box Pattern दिखाई दे रहा होगा | पिछले कई महीने से ये स्टॉक 6 पॉइंट्स की रेंज में फंसा हुआ है, निचले स्तर से हर बार स्टॉक में buying आती है जो इसको ऊपर 33 के लेवल तक ले जाती है | इस बार भी आपको यह स्टॉक 27.50 के लेवल से bounce करता दिख रहा है | निचले लेवल को स्टॉपलॉस रखते हुए आप इसमें Buy Positon बना सकते है, यहाँ आपके पहला टारगेट 33रु और दूसरा टारगेट 38 तक हो सकता है |
3) Gokul Agro Resources -
Gokul Agro के चार्ट में आपको बहुत ही प्यारा Triangle Pattern दिखाई दे रहा होगा | 19.10 के Stoploss के साथ इसमें buying की जा सकती है | गोकुल एग्रो के अगले टारगेट क्रमशः 24 और 27 हो सकते है |
4) TamilNadu PetroProducts -
Lockdown के इस समय में वैसे तो हमें सारे पेट्रो स्टॉक्स से दूर ही रहना चाहिए लेकिन यहाँ हम TamilNadu Petro में लास्ट Week buying को देखते हुए छोटा सा risk ले ही सकते है यहाँ आपको 43.80 का stoploss का ध्यान रखना होगा आपका टारगेट प्राइस 51 से 58 तक का हो सकता है | Exact Target Levels के लिए चार्ट को ध्यान से देखे | स्टॉक अपने Last Resistance पर दुबारा से support लेता हुआ दिख रहा है |
5) Infibeam Avenues -
Infibeam के चार्ट में आप को बहुत ही शानदार सा Range BreakOut और उसके बाद होता हुआ Retest देख सकते है | वैसे तो ऊपरी लेवल से आपको बहुत ही ज्यादा selling Pressure दिखाई दे रहा होगा लेकिन इस स्टॉक ने अपनी को अभी ब्रेक न कर के अपनी मज़बूती को दिखाया है | जब तक ये स्टॉक अपनी Trendline को Respect करता है आपको इसमें डरने की कोई जरुरत नहीं है | इसमें आपका SL 42.45 होगा Targets क्रमश: 53 और 69 हो सकते है |
यहाँ आपको इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि ये स्टॉक्स क्युकि सस्ते है जिस कारण से इनके उतार चढ़ाव बाकी स्टॉक्स की तुलना में ज्यादा ही होता है, कृपया अपने Stoploss का सम्मान करे और Stoploss Hit होते ही Exit करे | आप जो पूँजी बचा पाएंगे वही आपका भविष्य निर्धारण करेगी |
आपको क्या लगता है कि Technical Analysis वास्तव में काम करता है या नहीं ? आपने Technical Analysis सीख कर कितना पैसे बनाया है ? नीचे कमेंट करके जरुर शेयर करे और यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज हमारे ब्लॉग Chartanalystji Blogspot को Subscribe करे |
यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |
Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.
0 टिप्पणियाँ