इन सब स्टॉक्स को सेलेक्ट करने के पीछे का कारण टेक्निकल ब्रेकआउट और शानदार वॉल्यूम है, जो इन स्टॉक्स के पीछे चुपके बड़े इन्वेस्टर की शक्ति दिखा रहे हैं।
कुछ स्टॉक्स बिना Retest किए भी एक ही दिशा में चल सकते है, इस बात का भी हमें ध्यान रखना चाहिए | ऐसी स्तिथि में आपको किस तरीके से निवेश/Trade करना है, यह जानने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल Chartanalystji से जुड़ सकते हैं |
1. Jindal Stainless
2. Jindal Stainless Hisar
- Range Breakout level- 230-235
- CMP- 268
- Best buy area near 230-250
- Target expectation- 420
- SL- 218
3. Jindal Saw
- TrendLine Breakout 125-130
- CMP- 129
- Best buy area near 120-135
- Target expectation- 200
- SL- 99
Important Point-
जैसा की हमने अभी ऊपर जिंदल ग्रुप के 3 शेयर का चार्ट देखा, दोस्तो यहां मैंने आपके साथ वही स्टॉक शेयर किया है, जिसमे मुझे भविष्य में बड़ा मूव आने का संभावित दिख रहा है। दोस्तों ऐसा भी हो सकता है, जिंदल ग्रुप के और भी स्टॉक इनके से बड़ा मूव दे जाए। लेकिन यहां हमने जिन स्टॉक्स की बात कर वो आज के सेटअप में बेस्ट दिख रहे हैं।
दोस्तो, आप भी खुद से चार्ट पर ऐसे ही अच्छे स्टॉक खोजें करता रहा कर, यहाँ चार्ट शेयर करने से मेरा उद्देश्य आपको कोई मुफ्त टिप देना नहीं है, मैं चाहता हूं आप मार्केट में बन रहे लाइव चार्ट देख कर ख़ुद पैटर्न पहचानना सीखे और उनमे Trade तलाशे और खुद अपने Analysis के दम पर पैसा कमाए।
1 टिप्पणियाँ
Are you interested to start trading? then get to know about low brokergae and high exposure
जवाब देंहटाएं