Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

HDFC Bank Up, Reliance Down_6 Oct After Market Report

HDFC Bank Up, Reliance Down


आज 6 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, भारतीय बाजारों ने आज की शुरुवात बड़े ही शांत तरीके से करी |

▪️ आज के बाजार की शुरुवात निफ्टी ने 0.25% ऊपर और BankNifty ने 0.30% ऊपर खुल कर करी।

▪️ आज बाजार सुबह से 1 बजे तक sideways का रुख अपनाए रखा |

▪️ दोनो ही इंडेक्स में 1 बजे के बाद जैसे ही RBI मॉनेटरी पॉलिसी मीटिंग की न्यूज आयी थोड़ी प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली 

▪️ आज दिन की शुरुवात से ही रिलायंस जैसे दिग्गज स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग देखी गई जिसके कारण रिलायंस आज 2.2% नीचे बंद हुआ |

▪️ वही दूसरी तरफ HDFC Bank में 1.1% तक तेज रह कर बाजार को कुछ सहारा देते दिखा।

▪️ आज अंत तक निफ्टी 1% गिर कर 17646 पर 176 पॉइंट्स गिर कर पर बंद हुए।

▪️ और BankNifty में 0.6% की गिरावट देखी गई जिसके साथ बैंकनिफ्टी 37521 पर बंद हुआ |


आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

Fertilisers सेक्टर आज टॉप परफॉर्म करने वाला सेक्टर बना | BankNifty में अकेला HDFC Bank स्ट्रांग दिखा, जिसने बैंकनिफ्टी को बड़ी गिरावट से बचा के रखा | ONGC शेयर्स आज ही तेज़ी के साथ बंद हुए | आज निफ़्टी का टॉप परफ़ॉर्मर स्टॉक Tata कंस्यूमर रहा |


Top loser of 6 oct


आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज गिरावट Oil & Gas सेक्टर में देखी गयी, कल के उलट आज पूरे दिन Reliance ने निफ़्टी को और SBI, Axis और ICICI बैंक ने BankNifty को कमज़ोर बनाये रखा, शेयर्स में Hindalco के शेयर्स दूसरे दिन भी 4% तक गिरे | आज निफ़्टी के 42 स्टॉक्स गिरावट का हिस्सा बने, जो एक चिंता का विषय है |


गिरावट का कारण -

  • RBI मोनेटरी पॉलिसी मीटिंग में इंटरेस्ट रेट को लेकर होने वाले फैसले से मार्किट में Liquidity ख़त्म होने का भय |
  • Coal की कमी के कारण भारत में भी चीन की तरह बड़े पॉवर cut का भय |
  • कॉर्पोरेट रिजल्ट की शुरुवात से पहले भी प्रॉफिट बुकिंग का होना स्वाभाविक रहता है | 
  • आज गिरावट भले ही भयानक नहीं थी, लेकिन सर्वागीण थी |
  • 2 दिन अच्छा move देने के बाद Reliance में आज प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली।
  • BankNifty में गिरावट के लिए एसबीआई और कोटक बैंक जिम्मेदार दिखे और अकेले एचडीएफसी बैंक ने banknifty को कुछ सहारा दिया।


NIfty Intraday Chart


यह भी पढ़े -


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ