Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

अगस्त आने से पहले इस सेक्टर को पकड़ ले

दोस्तों आज आपको जिस सेक्टर की जानकारी मिलने वाली है वास्तव में उसका अगस्त महीने से कोई लेना देना नहीं है कहने का आशय ये है बस कि इस सेक्टर में एक नयी तेजी कि शुरुवात होते दिख रही है इसलिए हमने सोचा यह सेक्टर में आने वाली तेजी कि जानकारी सबसे पहले आप सभी को दी जाए।

इससे पहले हमने जुलाई में भागेंगे ये दो सेक्टर में भी 2 सेक्टर बताये थे जिन्होंने जुलाई में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया और आप सभी में कैयो ने इनसे अच्छी कमाई भी करी, जिसकी जानकारी कुछ पाठको ने दी। दोस्तों आप सभी को आपका मुनाफा मुबारक हो और आप ऐसे ही भविष्य में भी कमाए यही हमारी आशा है।


Catch the sector before it run

जुलाई में FMCG और ऑटो सेक्टर में अच्छी ख़रीददारी के बाद अब लग रहा है बारी Cement सेक्टर की आयी है, जिसका शुरुवाती संकेत बीते शुक्रवार को अचानक सेक्टर में आयी Buying ने दिया है |

Cement ( सीमेंट ) सेक्टर -


S.No. Stock Name Market Cap (In Cr) S.No. Stock Name Market Cap (In Cr)
1 Ultratech Cement 186444 9 Birla Corp. 7528
2 Shree Cement 74975 10 India Cement 5818
3 Ambuja Cement 73975 11 Orient Cement 2477
4 ACC 41142 12 Sagar Cement 2395
5 Dalmia Bharat 29893 13 KCP 1416
6 JK Cement 18022 14 Shiva Cement 970
7 The Ramco Cement 16440 15 Sanghi Industries 945
8 Nuvoco Vistas 10986

दोस्तों वैसे तो यह सेक्टर का अलग से कोई इंडेक्स नहीं है इसलिए हम आपको इसका सेक्टर चार्ट तो नहीं दिखा सकते, लेकिन यहाँ हम आपको इस सेक्टर के कुछ शानदार चार्ट्स शेयर किये देते हैं जिससे आपको इस सेक्टर में अपने पसंद के शेयर का चार्ट और उसमे हमारे व्यू के साथ पॉसिबल टारगेट और स्टॉपलॉस भी मिल जाएंगे।

  • Ultratech सीमेंट -

दोस्तों अल्ट्राटेक का चार्ट हमने टारगेट और स्टॉपलॉस के साथ Retest में ख़रीदे 3 स्टॉक्स पोस्ट में शेयर कर चुके हैं आप लिंक में क्लिक कर एनालिसिस देख सकते हैं |

  • Ambuja सीमेंट -

नीचे आपको अम्बुजा सीमेंट का साप्ताहिक चार्ट दिख रहा होगा, जिसमे आप देख सकते हैं कि अम्बुजा सीमेंट बीते कई हफ्तों से 9 मई की कैंडल के अंदर ही सारी Candles बना रहा है। ऐसे कैंडल पैटर्न को इनसाइड बार पैटर्न बोलते हैं। टेक्नीकल्स में ऐसा माना जाता है जब भी कोई स्टॉक अथवा इंडेक्स इस रेंज के जिस किसी तरफ भी मूव देता है उस साइड ही ब्रेकआउट माना जाता है और इस ब्रेकआउट में एक बड़ा मूव एक्सपेक्ट भी किया जा सकता है।

When to buy ambuja

तो यहाँ अम्बुजा यदि 375 के ऊपर कभी भी साप्ताहिक बंद होता है तो हम इसे ब्रेकआउट मान ट्रेड ले सकते हैं। ब्रेकआउट के बाद के पॉसिबल टारगेट चार्ट में दिखाए गए हैं।

Read Also: 240 रूपए लगा कर पाए 77 Rs का डिविडेंड

  • ACC सीमेंट -

नीचे आपको ACC का साप्ताहिक चार्ट दिखाया गया है, यहाँ आपको ACC के एक ही चार्ट के अंदर दो तरह के पैटर्न देखने को मिल रहे हैं। एक रेंज ब्रेकआउट पैटर्न जिसका ब्रेकआउट शेयर करने को ही बैठा हैं यह लेवल 2205 पर आ रहे हैं इसके ऊपर की weekly closing के बाद ACC में हम 2365 का टारगेट एक्सपेक्ट कर सकते हैं।

When to buy ACC Cement

ACC में दूसरा पैटर्न आपको symmetrical Triangle पैटर्न दिख रहा है, इसका ब्रेकआउट लेवल लगभग 2285 के पास बन रहा है । इसके ऊपर निकलने पर हम ACC में 2365 के बाद 2570 तक का टारगेट की उम्मीद लगा सकते हैं।

  • Dalmia Bharat सीमेंट -

यहाँ फिर से आपको एक Weekly चार्ट दिखाया गया है यह चार्ट दालमिया भारत का है। वैसे तो Dalmia भारत एक तरह के trendline ब्रेकआउट दे चूका हैं जिसमे यदि आप एंट्री लेना चाहते हैं तो आप रेस्टेस्ट का इंतजार करे और इसे 1450 से 1475 के लेवल के बीच लेने का प्रयास करे। आपके लक्ष्य क्रमश: 1666, 1885, 2200, 2350 हो सकते हैं।

When to buy Dalmia Bharat Chart

Safe Players 1666 के वीकली ब्रेकआउट के बाद भी एंट्री ले सकते हैं, लक्ष्य ऊपर बताये अनुसार ही रहेंगे।


दोस्तों वैसे सीमेंट स्टॉक्स की लिस्ट तो अभी भी काफी लम्बी है, जिनमे वर्तमान में अच्छा टेक्निकल पैटर्न बना है। लेकिन हम यहाँ अभी के लिए इतने ही चार्ट्स शेयर कर सकते थे। 

यदि आपको जानना है कि और कौन से स्टॉक्स हैं जो ब्रेकऑउट देने की स्थिति में ही बैठे हैं तो आप हमारे टेलीग्राम चैनल का हिस्सा बन देख सकते हैं। टेलीग्राम का सदस्य बनाने कि लिए यहाँ क्लिक करे। 


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ