Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Retest में खरीदे ये 3 स्टॉक्स

दोस्तों काफी लम्बे समय के बाद जिस तरह से भारतीय बाजारों ने तेजी दिखाई है, लोगो को समझ ही नहीं आ रहा था, कि वाकई में बाजार ऊपर जाना चाह रहा है या फिर से कोई Fake मूव दे रिटेलर को फंसा रहा है। इसी कारण बहुत से लोगो ने इस उछाल में खरीददारी ही नहीं करी, और अब उन्हें पछतावा हो रहा है |

लेकिन दोस्तों परेशान मत होइए, स्टॉक मार्किट में देखा गया है कि बाजार बड़ा मूव देने कि बाद रेटेस्ट या कुछ आराम जरूर लेता है और फिर दुबारा चलना प्रारम्भ करता है। इसलिए यदि आपसे भी कुछ स्टॉक लेने रह गए हों तो अब आप उनको लेने का सोच सकते हैं।


Buy on retest for safe trade

ऐसे ही 3 स्टॉक्स हमने आपके लिए ख़ोज के निकाले हैं यदि बाजार अगले कुछ दिन आराम लेता है तो निश्चय ही ये स्टॉक्स में भी आपको रेस्टेस्ट लेवल्स दिखाई दे सकते हैं। ऐसे में आप अपने पसंदीदा स्टॉक्स कम दामों के साथ छोटे स्टॉपलॉस के साथ buy कर सकते हैं।

Ultratech Cement -

आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी ने आज के दिन अपने पहली तिमाही के रिजल्ट दिए हैं | रिजल्ट मिलेजुले रहने के बाद भी आज अल्ट्राटेक ने बाजार में अच्छा प्रदर्शन दिखाया क्युकि बढे कच्चा तेल के दामों के कारण और बाजार में रियलिटी बाजार में फीकी मांग से बाजार के जानकारों का मत था कि सीमेंट सेक्टर बेहद ही प्रभावित हुआ होगा लेकिन अल्ट्राटेक ने उम्मीद से अच्छे रिजल्ट दे जानकारों को गलत साबित किया | उसी का परिणाम स्वरुप आज स्टॉक में तेजी रही |

Ultratech cement Q1 Result


शेयर ने 6115 की रेंज का ब्रेकआउट बेहद ही बड़ी कैंडल के साथ दिया है। शेयर यदि आपको इन्ही लेवल्स के पास मिले तो यहाँ खरीददारी की जा सकती है। आप यहाँ 6035 का स्टॉपलॉस रख ट्रेड ले सकते हैं |


Cera sanitaryware -

यहाँ स्टॉक को बड़े मूव के लिए 2 तरह से ब्रेकआउट करना होगा, एक तो रेंज ब्रेकआउट जो Cera का स्टॉक रेंज ब्रेक कर दे चूका है अब दूसरा लेवल Cera को ट्रेंडलाइन ब्रेकआउट करके दिखाना होगा।

Buy Cera right now

यदि ये स्टॉक आपको 4300-4430 की रेंज में मिलता है तो यहाँ 4120 के स्टॉपलॉस से खरीददारी की जा सकती है।


Kajaria Ceramics -

कजरिया Ceramics दीवारों और फर्श के लिए टाइल बनाने का काम करती है। टाइल बनाने वाली कंपनियों में देश की अग्रणी कंपनी कजरिया है। कजरिया ने आज के ही दिन 1075 की रेंज से बड़ी कैंडल के साथ ब्रेकआउट दिया है। 

buy kajariya at right price

दोस्तों यदि ये स्टॉक आपको 1070 के पास रेटेस्ट में मिल जाए तो आप यहाँ निवेश के बारे में सोच सकते हैं।
निवेश के पहले यहाँ एक बात गौर करे कि टेक्निकली कजरिया में स्टॉपलॉस काफी बड़ा बन रहा है, आप अपनी एनालिसिस अनुसार स्टॉपलॉस लगा कर ट्रेड लेवे।

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

  1. Informative post.
    Me and my husband both are part time stock trader we getting good shares from your suggestion.
    I really appreciate your work ☺️.
    Thank you for your effort.

    जवाब देंहटाएं