Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

IT सेक्टर में निवेश का सुनहरा मौका

Best Time to buy IT stocks


दोस्तों इस गिरते सम्हलते बाजार में निवेश करने में डर लगना आम बात है लेकिन यही समय वक़्त भी होता है अच्छे स्टॉक लम्बे समय के निवेश का। दोस्तों आज ऐसा ही एक सेक्टर है जो फिलहाल किसी की नजर में नहीं आया है क्युकी बीते कई महीनो से इस सेक्टर में सिर्फ गिरावट ही देखने को मिल रही है। लेकिन दोस्तों टेक्निकल एनालिस्ट की माने तो किसी सेक्टर में बड़ा मुनाफा आप तभी कमा सकते हैं जब उस सेक्टर में निवेश का किसी का ध्यान ना हो।"

ऐसा ही सेक्टर वर्तमान में आईटी सेक्टर है और मेरी माने तो अभी आईटी सेक्टर में निवेश का सुनहरा मौका मिल रहा है। एक बार यदि ये मौका निकल गया तो पता नहीं दुबारा कब आईटी स्टॉक्स इतने कम दामों में मिलेंगे।

IT Index Chart  ( NIFTY IT ) -

दोस्तों नीचे आपको निफ़्टी आईटी का टेक्निकल चार्ट दिखाया गया है, जहाँ आप देख सकते हैं कि निफ़्टी आईटी में निचले स्तर में जाकर गिरावट कुछ रूकती हुई दिख रही है | और यदि आप निफ़्टी IT का Monthly चार्ट देखे तो पाएंगे कि Nifty IT Index अपने longterm सपोर्ट एरिया के पास ही घूम रहा है | जहाँ से रेवेर्सल की उम्मीद करि भी जा सकती है |

Golden opportunity to buy IT stocks

26400 दोस्तों इस लेवल को अच्छे से याद कर ले, अगले कुछ दिनों में यदि निफ़्टी आईटी इंडेक्स इस लेवल को नहीं तोड़ता तो इसके ऊपर की तरफ जाने के chances और और भी बढ़ जाएंगे |

आप चाहे तो इन्ही लेवल के करीब ही किसी अच्छे आईटी म्यूच्यूअल फण्ड में buying कर सकते हैं या तो आप स्टॉक मार्किट के जानकार  डायरेक्ट ही IT के दिग्गज़ स्टॉक्स में निवेश कर सकते हैं |

चलिए आपकी सुविधा के लिए हम खुद ही कुछ स्टॉक्स और उनमे बन रहे इम्पोर्टेन्ट पैटर्न चार्ट के माध्यम से दिखाए देते हैं |

TCS -

आइये सबसे पहले TATA की शान और निफ़्टी आईटी की जान TCS के ही चार्ट में नजर दौड़ा लेते हैं | नीचे आपको tcs का टेक्निकल चार्ट दिखाया गया है |

right time to buy TCS

TCS 
CMP - 2994
SL - 2950 (DCB)
Targets - 3200, 3300, 3360, 3450

दोस्तों सच बताये तो TCS के चार्ट ने रेवेर्सल का अभी तक कोई भी पैटर्न नहीं बनाया है लेकिन निफ़्टी IT इंडेक्स की तरह TCS की भी लास्ट 2 कैंडल सेल्लिंग में हो रही रोकथाम की ओर इशारा करती दिख रही हैं | TCS को किस तरह ट्रेड कर सकते हैं उसके लेवल्स आपको चार्ट के नीचे लिखे मिल जाएंगे |


MindTree -

दोस्तों वैसे तो मैंने अपना व्यू Mindtree को लेकर अपने टेलीग्राम चैनल में पहले ही शेयर कर दिया था यदि आपने वो नहीं देखा है तो आप Chartanalystji में क्लिक करके देख सकते हैं |

right time to buy MindTree

MindTree
CMP -2828
SL - 2755 (DCB)
Targets - 2960, 3170, 3555

ऊपर चार्ट में जो आप second last कैंडल देख रहे हैं, उस दिन बड़ी की मात्रा में सेल्लिंग की  गयी थी लेकिन अगले दिन स्टॉक ने उस कैंडल के low को एक बार भी टच नहीं किया, जिसे हम आगे आने वाली ख़रीददारी का इशारा मान सकते हैं | जब तक स्टॉक इस बड़ी RED कैंडल के नीचे की क्लोजिंग नहीं देता तब तक इसे स्ट्रांग बाइंग जोन ही मान कर ट्रेड लेवे |

दोस्तों यदि मेरा अनुमान सही जाता है तो मैं सबसे अच्छी रिकवरी हमें Mindtree के स्टॉक में ही देखने को मिल सकती है |



कुछ और भी स्टॉक्स हैं जिनमे buying के संकेत बन रहे हैं लेकिन यहाँ सिर्फ 2 ही स्टॉक्स की चर्चा की गयी हैं बाकी के स्टॉक्स के चार्ट के चार्ट आपको हमारे टेलीग्राम चैनल में मिल जाएंगे | और यदि आप US मार्किट के चार्ट्स भी देखने में रूचि रखते हैं तो QuickDhan को टेलीग्राम में ज्वाइन अवश्य करे | आप चाहे तो Quickdhan Blogs भी पढ़ कर US स्टॉक्स समझ सकते हैं | 

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ