Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

5 शेयर जो आपकी बहन को हमेशा खुश रखेंगे !

हम भारतवासी भाई-बहनों के लिए राखी बेहद ही पवित्र त्योहार है, इस त्योहार में बहने अपने भाइयों को लंबी आयु की दुआ के साथ उनके हाथ में राखी बांधती हैं। और भाई भी बहन को उसके जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है। दोस्तो समान्यत: भाई इस अवसर में अपनी बहनों को रक्षा के वचन के साथ कुछ उपहार भी देते हैं। बहुत से लोग उपहार में बहन को चॉकलेट या कपड़े दे दिया करते हैं।

लेकिन ये चीजे आपकी बहन का साथ सिर्फ कुछ दिन तक ही दे सकती हैं। तो इस राखी (रक्षाबंधन) में क्यों ना बहन को कुछ ऐसा गिफ्ट दिया जाए जो इस बार कुछ दिन ही नही बल्कि जीवन भर बहन के काम आए।



दोस्तो इस बार मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस बार आप अपनी बहनों को गिफ्ट के रूप में शेयर्स गिफ्ट करे, ऐसे शेयर्स जो आपकी बहन के भविष्य तक उसका साथ देंगे और जीवन भर आपकी बहन का साथ आर्थिक आवश्यकता आने में सहयोग करेंगे।

राखी में बहन को किस तरफ के शेयर देना चाहिए ?

दोस्तो वैसे तो मार्केट में बहुत से अच्छी कंपनियां है जिसके शेयर्स आप अपनी बहन को दे सकते हैं लेकिन हो सके तो इस बार कुछ ऐसे शेयर्स बहनों को दिए जाये जिनका भविष्य उज्ज्वल तो हो ही, साथ ही वो शेयर्स महिलाओं से जुड़े किसी व्यापार ( जैसे कपड़ो, खानपान, जीवन और पर्सनल केयर जैसे मेकअप ) से संबंधित भी हो।

दोस्तो, यह मैं आपको कौन से शेयर्स गिफ्ट दिए जा सकते हैं उनकी जानकारी तो दूंगा ही साथ ही साथ टेक्निकल चार्ट की सहायता से उन्हें किस प्राइस में लेना सही रहेगा उसका भी आइडिया देने का प्रयास करूंगा।

राखी स्पेशल वो 5 शेयर -

नीचे आपको एक-एक करके पांचो शेयर्स के नाम बताए गए हैं, जिन पर निवेश से पहले आप अपने फाइनेंसियल एडवाइजर की सलाह भी ले सकते हैं।

1) रिलायंस (Reliance) -

देश के दूसरे सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी को कंपनी में निवेश करना देश की इकोनॉमी में निवेश करने बराबर ही है। मुकेश अंबानी बेहद ही सुलझे हुए और कामयाब बिजनेस मैन है, मुकेश जी ने हमेशा ही समय से आगे का सोचते हुए अपनी कंपनी और शेयर धारकों को हमेशा ही पैसा कमा कर दिया है। रिलायंस में निवेश आपकी बहन के पैसे को सुरक्षित रखने के साथ ही बढ़ाने में भी मदद करेगा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर काफी समय से एक छोटी रेंज में ही ही घूम रहा है, जल्द ही यहां आपको तेजी दिखाई दे सकती है। रिलायंस को आप 2100 से 2500 के बीच लेने का प्रयास करे |


2) HDFC Group -

दोस्तो यहां हमने आपको बहन के लिए सिर्फ एचडीएफसी की किसी कंपनी विशेष में निवेश ना करके, सम्पूर्ण ग्रुप में ही निवेश को सलाह दी है।

दोस्तो जब से HDFC Bank और HDFC के विलय की चर्चा बाजार में आई है, तब से ही सारा ग्रुप ही Sideways Market का शिकार बना दिख रहा है। दोस्तो लंबे निवशको के लिए यही मौका सबसे अच्छा है, जब आपको एचडीएफसी ग्रुप के सारे शेयर उचित दामों में खरीदने मिल रहे हैं। HDFC ग्रुप में निवेश कर आप अपनी बहन को आर्थिक मजबूती प्रदान कर सकते हैं।

सारे HDFC स्टॉक्स के लेवल्स आपको Chartanalystji के टेलीग्राम चैनल में मिल जाएंगे |

3) लार्सन एंड टुब्रो -

लार्सन एंड टुब्रो जिसको हम प्यार से (संक्षिप्त में) LT नाम से जानते हैं। दोस्तो देश के विकास को नींव LT जैसी कंपनी को कहे तो अतिसयोक्ति बिलकुल भी नही होगी, LT ने बहुत से बड़े बड़े और नामुमकिन दिखने वाले प्रोजेक्ट पूरे कर देश को एक सुंदर और मजबूत देश का तमगा दिया है।

Larsen and Tubro को Current मार्किट मूल्य 1830 पर ख़रीदा जा सकता है |



4) नायका (Nyka) -

मेरी नजर में अभी तक कॉस्मेटिक से जुड़ी डायरेक्ट एक ही कंपनी है जो बाजार में लिस्ट है, Nayka का स्टॉक अभी कुछ ही समय पहले ही शेयर बाजार में काफी हाई वैल्यूएशन के साथ लिस्ट हुआ था। यदि आपकी बहन भी कॉस्मेटिक में Nyka के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं तो आप उनके लिए कुछ शेयर्स Nyka के खरीद सकते हैं।

NSE में NYKA का शेयर Fsn ECommerce Venture Ltd नाम से उपलब्ध है |


When to buy NYKA ?

दोस्तों वैसे तो मुझे personally Nayka का शेयर low profit और high valuations के कारण पसंद नहीं है, इसलिए हमारे द्वारा आपको एक और स्टॉक पोस्ट के अंत में बताया जा रहा है जिसको आप राखी के बोनस शेयर के रूप में देख सकते हैं।

5) टाटा मोटर्स -

दोस्तो एक समय था जब टाटा की गाड़ियां रोड से कम होती ही चली जा रही थी, लेकिन काफी गहन चिंतन के बाद टाटा ग्रुप ने टाटा मोटर्स में ध्यान दिया और ऐसा रास्ता खोजा कि लोगो का ध्यान वापस से इस कंपनी में आए।

दोस्तो, टाटा मोटर्स ने बेहद ही मजबूत गाड़ियां बनाई जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मानकों में खरी उतरने के साथ रोड में भी लोगो की जान बचा अपने आप को साबित किया। जिससे लोगो में सेफ्टी को लेकर जागरूकता आई और अब मजबूती और भरोसे के लिए लोग का विश्वास टाटा मोटर्स की तरफ ही जाने लगा।

दोस्तो, अब टाटा की गाड़ियां मजबूती के साथ लुक्स पर भी काफी ध्यान दे रही है। जो युवा और बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगो को टारगेट कर रही है। शेयर को 400 से 450 की प्राइस रेंज में ख़रीदा जाना चाहिए वर्तमान में शेयर का दाम 468 है |

भाईयो आज आप अपनी बहन को टाटा मोटर्स का शेयर जरूर दे रहे हैं, लेकिन एक दिन आप उनको टाटा की गाड़ियां भी देंगे। ऐसी हम आशा करते हैं।

6) LIC Housing फाइनेंस -

LIC का यह शेयर हाउसिंग लोन देने से सम्बंधित कार्य करता है, दोस्तों घर की जरूरत सबको पड़ती है और कोरोना काल के बाद से ही लोगो का अपना घर खरीदने का रुझान बढ़ता देखा भी गया है। इसलिए भी दोस्तों घर से जुडी इस कंपनी को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

BUY LIC Housing

LIC HSG फाइनेंस को 400 के स्तर के ऊपर साप्ताहिक क्लोजिंग होने पर ही खरीदे ताकि इसमें आने वाले तेजी का फायदा आपकी बहन का पोर्टफोलियो उठा सके।


Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ