दोस्तों यदि आप शेयर मार्किट बाजार में निवेश करते होंगे तो आप इस वक़्त मार्किट में होने वाली उठापटक देख कर परेशान होंगे, आप buy करे या sell दोनों ही तरफ से आपका SL कट रहा होगा | आपको अपनी ही काबिलियत पर शक होने लग गया होगा, कि पिछले 7-8 महीनो से तो आप अच्छा पैसा कमा रहे थे पर अचानक से ऐसा क्या हो गया, कही आपका SetUp ने तो काम करना बंद नहीं कर दिया | तो दोस्तों हम आपको बता दे कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ है आपका काम करने वाला SetUp बिलकुल सही है | अभी मार्किट ही इतना ख़तरनाक़ Volatile हो गया हैं कि अच्छे अच्छो के पसीनें निकल आये | आप यदि इस बाजार में नए हैं तो आपको बिलकुल भी घबराना नहीं है |
दोस्तों क्या आपको 2020 का मार्च महीना याद है जब मार्किट अपने TOp से ४०% तक गिर गया था, आपकी याददास्त ताज़ा करने के लिए बता दे उस फॉल की शुरुवात भी मार्च के शुरुवाती दिनों से ही हुई थी और अब भी मार्च (आज 16 मार्च 2021) का ही महीना चल रहा है और मार्किट भी उसी तरह के बड़े-बड़े और भयानक मूव दिखा के डरा भी रहा है | और मजेदार बात ये भी है के लोग कोरोना की भी वर्षगांठ को ले कर भी डरे हुए हैं | भारत में febuary के अंत में ही कोरोना का पहला मरीज मिला था |
Nifty Analysis -
निफ़्टी की आगे की एनालिसिस करने से पहले ये जानते है अभी तक मार्किट ने क्या किया है, निफ़्टी ने 16 फरवरी 2021 को अपना Lifetime High 15431 टच किया उसके बाद से आज मार्च 16 को ४% नीचे 14910 पर है |
चलिए ये हुई अब तक की बात, मतलब मार्किट लास्ट 1 महीने में सिर्फ 4% का बस मूव दिया है | 4% एक तरफ देख कर तो बहुत कम लग रहा हैं लेकिन एक तरफ ये भी चिंता की बात है कि पिछले 1 महीने से मार्किट छोटी से Range में फंसा है | सामान्यतया जब भी कोई कंपनी का शेयर या तो इंडेक्स लम्बे समय तक छोटी रेंज में फंसा रहता वह स्टॉक या इंडेक्स जब भी उस रेंज से बाहर आता है तो एक बड़ा मूव जरुर देता है |
15431 से recent Low (14745) को देखे तो मार्किट की रेंज (15431-14745 = 686 points) आती है | इसके हिसाब से मार्किट 650-700 पॉइंट्स का move दिखा सकता है | अपन का डर Downside का ही है तो अभी सिर्फ अपन Downside की बात करेंगे | इस एनालिसिस के अनुसार मार्किट 14100-14000 यानी 5-6% तक गिर सकता है |
Nifty Chart -
चलिए अब अपन निफ़्टी के कुछ important levels को चार्ट में भी देख लेते है | चार्ट में भी अपन देख सकते है निफ़्टी अपने LifeTime High 15431 के बाद पिछले 1 महीने से 700 Points की range में घूम रहा है | नीचे रेंज 14750-14650 की है इसके बाद मार्किट को एक छोटा सपोर्ट 14470 पर है और उसके नीचे 14250 पर | चार्ट के माध्यम से निफ़्टी में 4.5% की गिरावट दिखाई दे रही है | चलिए ये भी अच्छी बात है के मार्किट में फिलहाल बहुत बड़े फॉल के लक्षण नहीं है | यदि मार्किट 14250 तक आता है तो अपन एक बार फिर से निफ़्टी की एनालिसिस करेंगे और आपको आपके अपने Blog
Chartanalystji में पोस्ट करके जानकारी देंगे |
BankNifty Analysis -
बैंक निफ़्टी ने भी 16 फरवरी 2021 को ही अपना Lifetime High 37708 टच किया उसके बाद से आज मार्च 16 को 7.8% नीचे 34804 पर है |
चलिए ये हुई अब तक की बात, इसका मतलब banknifty पिछले 1 महीने में 7.8% का मूव दे चूका है | 7.8% का मूव निफ़्टी के 4% की तुलना में लगभग डबल है, ये चिंता की बात नहीं है बैंक निफ़्टी, निफ़्टी से ज्यादा volatile होता भी है | अब ये देखना मजेदार होगा के आगे भी बैंक निफ़्टी ऐसा ही मूव देता है या इससे बढ़कर भी कुछ करने को तैयार है |
बैंक निफ़्टी के All Time High 37708 से recent Low (34430) को देखे तो BankNifty की रेंज (37708-34430 = 3278 Points) आती है | इसके हिसाब से मार्किट 3250-3300 पॉइंट्स का move दिखा सकता है | निफ़्टी की तरह अभी अपन सिर्फ Downside के बारे में एनालिसिस करेंगे | इस एनालिसिस के अनुसार बैंकनिफ्टी 31900-31800 यानी 8-8.5% तक गिर सकता है | यही हिसाब यदि Recent हाई 36500 से करे तो रेंज 1950 points की बनती है और इसके हिसाब से मार्किट 32780-32800 (६%) तक गिर सकता है |
Bank Nifty Chart -
आइये अब अपन निफ़्टी की ही तरफ बैंक निफ़्टी के भी कुछ important levels को चार्ट में भी देख लेते है | यहाँ चार्ट में भी अपन देख सकते है बैंक निफ़्टी अपने LifeTime High 37708 के बाद पिछले 1 महीने से 3000 Points की range में घूम रहा है | नीचे रेंज 34550-34500 की है इसके बाद बैंक निफ़्टी को एक छोटा सपोर्ट 33600 पर है और उसके नीचे बड़ा सपोर्ट level 32750-32800 पर है | चार्ट के माध्यम से बैंक निफ़्टी में 5.5% की गिरावट दिखाई दे रही है | चलिए ये भी अच्छी बात है के बैंक निफ़्टी में भी फिलहाल बहुत बड़े फॉल के लक्षण नहीं है | यदि बैंक निफ़्टी 32700 के भी नीचे गिरता है तो अगला सपोर्ट 1000 पॉइंट्स नीचे 31700 पर है |
इसी तरह की
Technical Analysis आगे भी देखने के लिए कृप्या आपके अपने Blog
Chartanalystji को सब्सक्राइब करे और ऐसे ही मार्किट से जुडी जानकारी पाए |
यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |
Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.
1 टिप्पणियाँ
very nice sir
जवाब देंहटाएं