दोस्तों यदि आप शेयर बाज़ार की दुनिया में आत्मनिर्भर हैं और बाज़ार में क्या लेना है, क्या बेचना है यदि इसका फैसला आप स्वयं लेते हैं तो बधाई हो दोस्तों तो आप बाजार की दुनिया के चंद सफल निवेशकों में से एक बनने वाले हैं | क्युकि ऐसा देखा गया है कि जो व्यक्ति अपने फ़ैसले ख़ुद से लेते हैं वो दुसरो की सलाह पर निर्भर रहने वाले लोगो की तुलना में ज्यादा सफल बनते हैं | खुद से निर्णय लेने वाले निवेशक सदैव सीखने में ध्यान केंद्रित करते हैं और अच्छे भविष्य का निर्माण करते हैं |
लेकिन दोस्तों बाजार में जब भी हम ख़ुद से किसी स्टॉक को खरीदते हैं तो उस स्टॉक में आपको उसके गिरने का डर हमेशा ही बना रहता होगा | आपने मन में हमेशा ही ये ख्याल आते होंगे कही ये कोई Fake BreakOut तो नहीं, ये स्टॉक Support से वापस ऊपर आएगा या नहीं, Volume आने के बाद ये बढ़ेगा या नहीं | दोस्तों एक ट्रेडर के मन में सदैव यह दवाब रहता है कि उसके ट्रेड कही गलत ना पड़ जाए। और वो इसी तनाव में अपना ज्यादतर वक़्त व्यतीत करते हैं | दोस्तों, आइये आज आपको इसी चुनौती से लड़ने के लिए तैयार किया जाए और आपको बताया जाए के आप किस तरह से Fake BreakOut से बच सकते हैं और उनको ट्रेड कर सकते हैं |
Fake BreakOut -
दोस्तों जिनको नहीं पता उनको सबसे पहले बता दिया जाए के Fake BreakOut क्या होता है | और उससे भी पहले ये के BreakOut क्या होता है |
ऐसा देखा गया है कि जब कभी किसी स्टॉक को बड़ा मूव देना होता है, उसके पहले वो स्टॉक एक छोटे दायरे में काफी दिनों तक समय बीतता है इस दौरान हो सकता है कि उस स्टॉक में बड़ी खरीददारी की जा रही हो या धीरे धीरे बेचने की तैय्यरी हो रही हो | क्या हो रहा है इसका पता तो हमें घटना घटित होने के बाद ही पता चलता हैं लेकिन जब ये स्टॉक अपनी रेंज से बाहर आते है उस घटना को BreakOut या BreakDown कहते हैं |
BreakOut जब स्टॉक ऊपरी रेंज को तोड़ कर बाहर आये और इसके विपरीत BreakDown,जब स्टॉक अपनी निचले सपोर्ट or Range को तोड़ कर बाहर आये |
टेक्निकल एनालिसिस में कई तरह के ब्रेकआउट (BO) बताये गए हैं, उनमे से कुछ इस प्रकार हैं |
- Rectangle BreakOut
- Triangle BreakOut
- Flag Pattern BreakOut
- Support & Resistance BreakOut
Fake BreakOut को कैसे ट्रेड करे ?
दोस्तों ट्रेडर को हमेशा ही अपने ट्रेड में आने वाले Fake Signal, StopLoss Hunting, News Flow और भी अचानक आने वाली गतिविधियों को ध्यान में रखना पड़ता है। इस पोस्ट में आपको किस तरह से Fake BO ट्रेड करे की जानकारी दी गयी है | पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और उनको फेक BreakOut से बचाये |
यहां हम आज आपको कैसे ट्रेड करे, इस बारे में एक्सपर्ट के बताए सुझाव बताएंगे। दोस्तो मेरी खुशकिस्मती ही मानिए के मुझे बहुत से अच्छे ट्रेडर्स से मिलने और बात करने का सौभाग्य मिलता रहता है। मैने उनसे बाते करके काफी कुछ सीखा हैं। उन्ही के अनुभव का फायदा उठाते हुए आज मैं आपको ट्रेड लेने के शानदार और कम झंझट वाले तरीके बता रहा हूं।
1) ब्रेकआउट ट्रेड
दोस्तों कोशिश करे कि आप किसी स्टॉक में ब्रेकआउट के दौरान ही या उसके पहले से ही स्टॉक में अपनी पोजीशन बना ले, ऐसा करने से दोस्तों आपके पास Profit margin पहले से ही उपलब्ध रहता है और आपका SL भी छोटा हो जाता है | SL BreakOut Candle के कुछ पॉइंट्स नीचे का रखना सुरक्षित रहता है | जब आप शेयर बाजार में पुराने हो जाते है तो आपका अनुभव आपको पहले ही बता देता है कि किस लेवल पर स्टॉक बड़ा मूव के साथ ब्रेकआउट दे सकता है, और आप BreakOut से पहले ही स्टॉक में छोटी पोजीशन लेकर शुरुवात कर सकते है |
2) Buy at Support (On ReTest) -
ज़्यादातर स्टॉक ब्रेकआउट देने के बाद दुबारा अपने सपोर्ट लेवल को Test करने जरूर आते हैं, जिसे Retest बोलते है, कोशिश करे कि आप इनको ब्रेकआउट की जगह सपोर्ट (Retest) होने पर buy करे | इससे भी आपका SL छोटा हो जाता है और यदि स्टॉक सस्ते दामों में आपको मिल जाता है |
3) High Volume -
BreakOut के वक़्त यदि high volume हो तो ब्रेकआउट Fail होने के chance कम हो जाते है | इसलिए दोस्तों स्टॉक सिलेक्शन के वक़्त Volume को जरूर अपने Study में लाये | High Volume होने से हमें इस बात की जानकारी मिलती हैं कि उस वक़्त उस स्टॉक को लेने के लिए कितने लोगो की दिलचस्पी थी | जितने ज्यादा लोगो की दिलचलस्पी स्टॉक में ब्रेकआउट के दौरान होती हैं पैटर्न Fail होने के Chance उतने कम हो जाते है |
यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |



4 टिप्पणियाँ
Breakout par volume he ya nahi, kese pata kare
जवाब देंहटाएंUse Volume indicator in your Charting tool.
हटाएंUse Volume indicator.
हटाएंInsightful post
जवाब देंहटाएं