Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

क्या Auto Sector का Bottom बन गया है ?

kya Auto sector ka Top ban gaya hai ?


दोस्तों देश में जैसे ही LockDown की बाते शुरू होती हैं हमारा ध्यान जहा सबसे पहले जाता हैं वो ये होता है के अब तो गाड़ियां रोड पर चलना बंद कर देंगी Auto कम्पनिया बनाना बंद कर देगी | पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद हैं तो गाड़ियों की ख़पत पूरी तरह बंद हो जायेगी | और दोस्तों इसी डर का दवाब का प्रभाव ऑटो शेयर्स में भी देखने को मिलता हैं | आज हम टेक्निकल एनालिसिस के माध्यम से पता करने कोशिश करेंगे कि क्या Auto Sector का Bottom बन गया है या नहीं |


Auto Sector Technical Analysis -

LockDown की चर्चा बस से ये स्टॉक्स तेज़ी से गिरने लगते हैं, लेकिन दोस्तों हर स्टॉक को एक निस्चित दाम तक ही गिराया जा सकता हैं और शुरुवाती लक्षण देख कर लग रह है के Auto Sector अपने Fair Price तक आ पंहुचा हैं | अब यहाँ से गिरावट की गुंजाइश कम ही देखी जा सकती है | आइये चार्ट्स पर Auto सेक्टर्स को देखे | शुरुवात हम AutoIndex से करते हैं, Auto सेक्टर के बदलाव की शुरुवाती सिग्नल आपको यही दे देखने को मिलेंगे |


NiftyAuto technical analysis
NiftyAuto Weekly Chart


दोस्तों ऑटो इंडेक्स का weekly चार्ट देखने के बाद पहली नजर में इंडेक्स अपने पिछले सपोर्ट जोन से छलांग लगाते दिख रहा है जो लेवल 9350 के पास था, इसके नीचे का मजबूत support 6900 पर दिख रहा है जो अभी के लेवल से काफी दूर ( लग्भग 30% नीचे ) का हैं यदि AutoSector अभी वर्तमान के लेवल्स को तोड़ता है तो आपको एक बड़ी गिरावट फिर से देखने को मिल सकती हैं | एक और कुछ कमज़ोर सपोर्ट 8500 पर भी हैं | वैसे मुझे नहीं लगता के अब ये Sector अब 8500 के नीचे जाता आपको देखने मिलेगा |


NiftyAuto Daily Chart technical analysis
NiftyAuto Daily Chart


सेक्टर के Daily चार्ट पर  सबसे पहले आपको एक Trendline Resistance देखने को मिल रहा है, यह 10250 के लेवल तक सेक्टर की गति को रोकने का पूरा काम करेगा इसके बाद ही इसमें एक तेज़ी देख सकते हैं | Safe Play करने वाले निवेशक 10250 लेवल्स को Note कर ले और इसके क्रॉस होने के बाद ही पोजीशन लेने पर विचार करे |

आइये अब एक-एक करके Auto Sectors के बड़े स्टॉक्स पर भी नजर दौड़ा लेते हैं | दोस्तों जानकारी को अच्छे से समझने के लिए दिए हुए चार्ट को पहले देखे और बताये लेवल्स को अलग से लिख ले और फिर बताई एनालिसिस को पढ़े तो आप एक बार में Topic अच्छे से समाज पाएंगे |


Maruti -



Maruti Technical analysis via chart
Maruti Daily Chart


मारुती के चार्ट में आपको स्टॉक अपने सपोर्ट पर खड़ा दिख रहा हैं | यहाँ सपोर्ट जोन 250 पॉइंट्स का हैं ( 6250 से 6500 तक ) जब तक Maruti का शेयर इस लेवल नहीं जाता आप इसमें छोटी Quantity से पोजीशन बना सकते हैं | Safe Player 7250 के बाद ही इसको लेने का सोचो, हो सकता है कि स्टॉक दो-चार दिन में ही ऊपरी स्तर पर पहुंच जाए या ये भी हो सकता है महीने तक ना भी जाए | हम सिर्फ लेवल्स देख सकते हैं स्टॉक कब उन लेवल्स को क्रॉस करेगा के बारे में नहीं पता लगा सकते |


HeroMoto Corp -



Heromoto technical analysis
HeroMoto Corp Daily Chart


दोस्तों HeroMoto Corp के बारे में हम पहले भी अपने Telegram Group  में बाते कर चुके हैं, उसी एनालिसिस को यहाँ फिर से शेयर किया जा रहा है | Hero Moto का शेयर अपने 100 पॉइंट्स के सपोर्ट जोन 2800-2900 में घूम रहा है, इस स्टॉक में आपको Positive Divergence भी देखने को मिलेगा |


Tata Motors -



Tachnical analysis of tata motor
Tata Motos Daily Chart


बीते दिनों में TATA Motors को अपने बॉटम प्राइस से 4 गुना होते देख चुके हैं, आज से एक साल पहले तक टाटा मोटर्स बहुत ही पीटा हुआ शेयर था अब tata motor के शेयर में कुछ जान देखने को मिल रही है | दोस्तों जानकारों की माने तो ये तो अभी शुरुवात है Tata Motors को अभी और भी लम्बी यात्रा करने बाकी है | 
स्टॉक का Recent Support Zone 260-280 तक का हैं, इसके नीचे का स्ट्रांग सपोर्ट जोन 245 के लग्भग है | दोस्तों टाटा मोटर्स के ऊपर के टारगेट बहुत ही ऊपर के दामों के हैं, जिनके बारे में हम किसी अलग पोस्ट में बाते करेंगे |


यह पढ़ना ना भूले - Art तो Put StopLoss 👈


TVS Motors -



Tvs Motor Daily chart technical analysis
TVS Motors Daily Chart


TVS Motors भी एक छोटे से सपोर्ट पर देखा जा सकता है, 525-530 की रेंज में हैं और इसके नीचे स्ट्रांग सपोर्ट जोन 485 का देखा जा सकता है | Daily RSI 40+ पर है, यदि RSI इस लेवल से नीचे नहीं जाता है तो आपको निश्चित ही TVS Motors अपने Recent Resistance 590 को क्रॉस करते देखा जा सकता है |


Bajaj Auto -



Technical analysis on daily chart
Bajaj Auto Daily Chart


बजाज ऑटो भी एक छोटी से रेंज में देखा जा सकता है, अभी फिलहाल Fresh Buying संकेत नहीं है बस प्राइस mini Support जोन और अपने Long term Support के पास है और उनको रेस्पेक्ट करते देखा जा सकता है | यहाँ आपको RSI के साथ बनता पॉजिटिव Divergence भी देख सकते है | यहाँ रेजिस्टेंस जोन के कुछ पॉइंट नीचे का SL लगाते हुए buying शुरू की जा सकती है |


Eicher Motors -



Technical analysis of Eicher motors
Eicher Motors Daily Chart


Eicher Motors में भी आपको Divergence बनता दिखेगा, अब ये Divergence स्टॉक को कहा तक ले जाएगा उसके लिए आपको चार्ट में लेवल्स दिए गए हैं | नीचे सबसे पास का सपोर्ट पर फिलहाल स्टॉक खड़ा ही है इसके नीचे जाते ही Eicher Motors के स्टॉक में 15% तक की बड़ी गिरावट आ सकती है लेकिन यदि यहाँ से स्टॉक सपोर्ट ले कर ऊपर निकलता है तो आपको 2700 के दाम बहुत जल्द ही देखने को मिलेंगे |


निष्कर्ष -


Auto Sector का चार्ट और इस सेक्टर के बड़े-बड़े स्टॉक्स को देखने के बाद हम इतना तो कह सकते हैं कि ये स्टॉक अभी अपने पुराने लेवल्स को Respect कर रहे हैं और यहाँ एक Base बना रहे है, बाजार से किसी भी अच्छी ख़बर केआते ही ये स्टॉक्स तेजी से ऊपर भागने के लिए तैयार ही लग रहे | दोस्तों इसके विपरीत एक Fact ये भी है कि ये स्टॉक अपने वर्तमान लेवल्स से भी नीचे जाते हैं तो आपको ऑटो सेक्टर में लग्भग 8 से 10% की नयी गिरावट देखने को मिल सकती है | यदि कोई व्यक्ति इन लेवल्स पर किसी भी स्टॉक पर खरीददारी करते हैं तो चार्ट्स में दिखाए गए सपोर्ट जोन के आख़िरी लेवल्स का StopLoss रख कर लिए जा सकते हैं | SL छोटे होने के कारण Buying करने का रिस्क लिया जा सकता है | बाकी दोस्तों कोई भी ट्रेड लेने से पहले कृप्या हमारा Disclaimer जरूर पढ़े |




यहाँ आपको Chartanalystji के Twitter और Telegram Channel की links दी गयी हैं आप सीधे इन पर  क्लिक करके सहायता पा सकते हैं | पोस्ट अच्छी लगी हो या आपको कुछ नया सीखने मिला हो तो कृपा करके अपने दोस्तों को शेयर करे और हमारे ब्लॉग Chartanalystji को सब्सक्राइब करे |


यदि आप भी अपना डीमैट DEMAT अकाउंट घर बैठे ही खुलवाना चाहते है तो इस लिंक Open Online Demat Account पर क्लिक करके आसानी से खुलवा सकते है |

Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

3 टिप्पणियाँ