Quick Read

5/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

4 दिन की गिरावट के बाद हरे रंग में बाजार_4 Oct

Market is in green after 4 conscutive falls


आज 4 Oct 2021 की After Market Report में आपका स्वागत है, भारतीय बाजार लगातार चार दिन की गिरावट के बाद आज पहली बार Green रंग में बंद होने में कामयाब रहे|

▪️ आज के बाजार की शुरुवात निफ्टी ने 0.45% ऊपर और BankNifty ने 0.5% ऊपर खुल कर करी।

▪️ आज के बाजार की तेजी सुबह 11 बजे तक रही उसके बाद मार्किट ने sideways का रुख अपनाए रखा |

▪️ यदि आपको याद हो हमने Recent low पॉइंट्स की चर्चा करी थी, आज दोनो ही इंडेक्स उस लौ कैंडल के ऊपर ही ओपन हुए और उस low के ऊपर sustain रहने में कामयाब भी रहे | 

▪️ जिनको याद नहीं उनके लिए, Nifty का वही famous Recent low 17575 था, और banknifty में यह लेवल 37315 था |

▪️ निफ़्टी की क्लोजिंग बीते दिन से 160 पॉइंट्स ऊपर 17690 पर 0.91% ऊपर बहुत अच्छे चार्ट पैटर्न के साथ हुई | ( कैंडल पैटर्न्स के बारे में यहां क्लिक करके पढ़ें )

▪️ BankNifty की क्लोजिंग पिछले दिन से 353 पॉइंट्स ऊपर 37580 पर 0.95% ऊपर हुई।


आज तेजी में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

Financial Sector आज टॉप परफॉर्म करने वाला सेक्टर बना, उसके बाद IT शेयर्स ने भी आज Bullishness Show करी | आज पूरे दिन Reliance ने निफ़्टी को और SBI, Axis और ICICI बैंक ने BankNifty को ऊपर रखा, जिस कारण इंडेक्स में शानदान रिकवरी देखने को मिली |


Nifty 50 Top Losers


आज गिरावट में रहने वाले सेक्टर और शेयर्स -

आज गिरावट Cement और Fertilisers सेक्टर में देखी गयी, लेकिन इसके कारण बाजार की चाल कोई खास प्रभावित नहीं हुई | शेयर्स में Cipla के शेयर्स 3% तक गिरे |

उछाल का कारण -

  • 4 दिन की गिरावट के बाद एक उछाल संभावित था ही ये वैसा ही था |
  • ग्लोबल Sentiment का प्रभाव |
  • Financial शेयर्स में हो रही ख़रीददारी |
  • Mid और small Cap शेयर्स में buying से sentiment में सुधार |
  • Sep में लगभग 40% move देने के बाद Oil india के शेयर्स में आज दूसरे दिन भी प्रॉफिट बुकिंग जारी रही।
  • IRCTC के शेयर्स ने भी आज अच्छा प्रदर्शन दिखाया।


BankNifty Intraday chart


यह भी पढ़े -



Disclaimer- Above views are personal not trading advice. please consult with your financial advisor before Trading/Investing into them.

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ